गुजरात : इस साल निकलेगी अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

गुजरात सरकार ने अधिकारियों को इस साल अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी है। हालांकि आदेश में ये भी कहा गया है कि कोरोना के प्रोटोकॉल को पूरा करना होगा। बिना इसके यात्रा नहीं निकलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 11:24 AM IST

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने गुरुवार को इस साल अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी। सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जुलूस निकाला जाएगा। रथ यात्रा के दौरान रास्तों पर कर्फ्यू भी लगाया जाएगा।

48 लोगों का कोविड टेस्ट होगा
जुलूस में भाग लेने वाले 48 लोगों का यात्रा से 48 घंटे पहले कोविड-19 का टेस्ट होगा। यानी उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। 

पिछले साल रद्द हो गई थी यात्रा
गुजरात हाईकोर्ट ने पिछले साल जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की राज्य सरकार की अनुमति सहित सभी आवेदनों को खारिज कर दिया था। यानी यात्रा को रद्द कर दिया गया था।

सीजे विक्रम नाथ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा था, अगर यात्रा नहीं होती है तो आस्था इतनी कमजोर नहीं हो जाएगी। लोगों के बिना यात्रा का क्या मतलब है। कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share this article
click me!