वाह! जमीन छूते कान, बकरियों की ये तस्वीर वायरल-जानें खासियत

यह वीडियो बताता है कि गुलाबी पाटेरी बकरियां केवल अपने लंबे कानों के लिए ही अलग नहीं हैं। इनका दूध और मांस बहुत मूल्यवान होता है और आमतौर पर शांत स्वभाव के ये जानवर मनुष्यों के साथ बहुत ही दोस्ताना तरीके से पेश आते हैं।

सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है, जिसके चलते दुनिया भर की तमाम तरह की जानकारियां पलक झपकते ही हमारी नज़रों के सामने आ जाती हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नज़ारा वायरल हुआ, जिसने पशु प्रेमियों को खूब आकर्षित किया और देखने वालों में कौतुहल पैदा किया। दरअसल, यह वीडियो मध्य पूर्व, पाकिस्तान और भारत में लोकप्रिय बकरी की एक नस्ल गुलाबी पटेरी बकरी का था. 

ज़मीन को छूते हुए कानों वाली इन बकरियों का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया  उपयोगकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। @wildheart_500 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में 3 गुलाबी पाटेरी बकरियां नज़र आ रही हैं।

Latest Videos

यह वीडियो बताता है कि गुलाबी पाटेरी बकरियां केवल अपने लंबे कानों के लिए ही अलग नहीं हैं। इनका दूध और मांस बहुत मूल्यवान होता है और आमतौर पर शांत स्वभाव के ये जानवर मनुष्यों के साथ बहुत ही दोस्ताना तरीके से पेश आते हैं। यही वजह है कि इन्हें पालना और देखभाल करना आसान होता है। वीडियो में आगे बताया गया है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों में इन बकरियों को पालतू जानवरों के तौर पर पाला जाता है। इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. 

गार्डन फार्म थ्राइव की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाबी पाटेरी बकरियों की त्वचा का रंग भूरापन लिए गुलाबी होता है। गुलाबी शब्द का अर्थ गुलाबी ही होता है। इनके नाखून और सींग सफेद रंग के होते हैं। बीटल, राजनपुरी, पाटेरी और कोमरी जैसी बकरी की नस्लों को मिलाकर गुलाबी पाटेरी नस्ल तैयार की गई है। बड़े आकार की इन बकरियों के मांस और पौष्टिक दूध की काफ़ी मांग रहती है। ये बकरियां गर्म और शुष्क जलवायु में पलती हैं। इनका स्वभाव दोस्ताना होने के कारण इन्हें पालना आसान होता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज