हनुमान चालीसा पर बार गर्ल का अश्लील डांस,लोग बोले- कहां है Lawrence Bishnoi

बिहार में बार बालाओं का हनुमान चालीसा पर डांस करता वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों ने इस अश्लील प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

वायरल न्यूज । मुंबई और महाराष्ट्र में बैन लगने के बाद बार बालाओं ने उत्तर प्रदेश और बिहार में अपना बिजनेस शुरु कर दिया है। नीतीश कुमार के स्टेट में स्टेज पर नचनियों का डांस बहुत आम बात है। यहां नेता अपने प्रचार और भीड़ जुटाने के लिए एक्सर बार गर्ल को नचाते रहते हैं। लेकिन इसमें यदि धर्म का अपमान होने लगे तो बात गंभीर हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां हनमान चालीसा पर बार गर्ल ठुमके लगा रही हैं। वहीं यहां मौजूद जनता इस भोंडे प्रदर्शन पर मजा ले रही है।

हनुमान चालीसा पर नाचीं बार गर्ल, मचा बवाल

Latest Videos

queen_ka_king_2007 इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक स्टेज पर कुछ बार गर्ल दिखाई दे रही हैं। वहीं साउंड बॉक्स में हनुमान चालीसा प्ले किया जा रहा है। अचानक बार बालाएं इस पर अपना डांस शुरु कर देती हैं। इस दौरान वे कई बार हाथ जोड़कर प्रभु हनुमान का स्मरण करती हैं, वहीं अगले पल लहंगा उठाकर, लहराते हुए डांस मूव्स दिखाने लगती है। आसपास के लोगों को इससे को फर्क नहीं पड़ता है, वे केवल डांस गर्ल की अश्लीलता देखने के लिए यहां आए हैं। इस तरह के डांस पर सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। वहीं कुछ लोग तो लॉरेंस बिश्नोई तक ये वीडियो पहुंचाने के लिए कह रहे हैं।

पावरकट ने रोक लिया बड़ा विवाद

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं लोगों ने इसपर जमकर आपत्ति उठाते हुए कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा - प्रभु अब तो आपको धरती पर आना ही होगा। दूसरे ने कहा- भाइयों आप लोगों को हनुमान जी की गदा से भी डर नहीं लगता क्या। वहीं एक अन्य नेटीजन्स ने कहा कि - अच्छा हुआ लाइट कट गया नहीं तो हनुमान जी आकर हड़कंप मचा देते। बता दें कि इस हनुमान चालीसा के दौरान अचानक से पावर कट हो जाता है। जिससे ये डांस यहीं थम जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को आपत्ति, 1971 की जीत पर क्या हुई परेशानी? । India Bangladesh
'One Nation, One Election' बिल हुआ पेश, कानून बनने के लिए क्या होगी पूरी प्रक्रिया
LIVE 🔴: अलका लांबा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Sambhal Murti Found: 46 साल पुराना मंदिर... अब क्या है संभल में 22 कुओं का रहस्य, चलने लगा बुलडोजर
Shivraj Singh Chauhan: किसानों की बढ़ेगी आय, इन 6 सूत्रों पर काम कर रही सरकार #Shorts