
Highway crash: भारत में हर दिन सैकड़ों लोग सडकों पर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ये केवल ध्यान की कमी, लापरवाही से गाड़ी चलाना और नियमों का पालन नहीं करने के वजह से होता है। हाइवे पर जहां हैवी व्हीकल तेज रफ्तार से भागते हैं, वहां दोपहिया वाहन चालकों को बेहद अलर्ट होकर गाड़ी चलाने की जरुरत होती है। हर दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, यहां हम एक ऐसी घटना का वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षों की लापरवाही साफ पता चल रही है।
रैडिट अकाउंट IndiaFreakoutDesi पर शेयर किए गए एक वीडियो में हाइवे पर एक हरियाणा रोडवेज की बस को सड़क पर दौड़ते हुआ देखा जा सकता है, एक ऑटो उसे क्रॉस करता है। बस आगे बढ़ती है, जैसे ही एक चौराहे पर आती है, एक संकरी सड़क से बाइक सवार दंपत्ति भी इसी सड़क पर आ जाते हैं। ना बाइक ब्रेक लगाता है, और ना बस का ड्राइवर को ध्यान रहता है कि वो एक चौराहे से क्रॉस कर रहा है। आखिरकार ये कपल बस के सामने आ जाता है। जोरदार टक्कर की वजह से पति- पत्नी सड़क पर गिर जाते हैं। वहीं बस सवार वाहन को रोक देता है। इसके बाद दोनों के बारे में पतासाजी की जाती है। हालांकि दोनों के साथ क्या हुआ, वे बचे या घायल हुए, याफिर कोई और घटना घटी।
यहां हम हाल ही में हरियाणा रोडवेज बसों की एक्सीडेंट की कुछ घटनाएं शेयर कर रहे हैं।
एक घटना 25 सितम्बर 2025 की है। दिल्ली के Civil Lines (Outer Ring Road) पर हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक से सामने से टक्कर मार दी थी। इसमें बाइक सवार दो युवक (19 और 28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
अक्टूबर 2025 में यमुनानगर (हरियाणा) के जड़ौदा गांव के पास एक बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 40 साल की महिला, जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जून 2025 में अंबाला में हाई स्पीड हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
नोट- वीडियो की एशियानेट पुष्टि नहीं करता है। रैडिट पर शेयर जानकारी के मुताबिक ये न्यूज तैयार की गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News