टीचर को छात्रों ने दिया गजब सरप्राइज! विदाई का वायरल वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

Published : Mar 26, 2025, 10:25 AM IST
टीचर को छात्रों ने दिया गजब सरप्राइज! विदाई का वायरल वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

सार

बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने रिटायर हो रहे टीचर को अनोखी विदाई दी। छात्रों ने झगड़े का नाटक किया, फिर सरप्राइज केक लेकर आए, जिससे टीचर भावुक हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Viral Video : हम सोशल मीडिया पर हर दिन कई दिल को छू लेने वाले और खूबसूरत वीडियो देखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह द्वारा अपने क्लास टीचर के साथ किया गया एक प्रैंक है। लेकिन, यह वीडियो आजकल लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में कॉलेज से रिटायर हो रहे एक टीचर हैं। यह उनके लिए एक अनोखा विदाई समारोह है। यह एक बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली विदाई है।

यह वीडियो मोंसी नाम के एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हाल ही में छात्रों द्वारा किए जाने वाला यह वही प्रैंक है। छात्र आपस में झगड़ा करने का नाटक करते हैं। दुखी टीचर बीच-बचाव करते हैं और छात्रों को शांत करने की कोशिश करते हैं।

लेकिन, तभी छात्रों को टीचर के चारों ओर खड़े होकर ताली बजाते हुए और अन्य छात्रों को केक लेकर आते हुए देखा जा सकता है। तभी टीचर को समझ में आता है कि क्या हो रहा है। इसके बाद वीडियो में टीचर को केक काटते हुए देखा जा सकता है। जो भी हो, ऐसा लगता है कि यह एक टीचर हैं जिसे छात्र बहुत पसंद करते हैं।

माना जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से लिया गया है। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं। जो भी हो, वीडियो देखकर लगता है कि उन्होंने अपने पसंदीदा टीचर को एक यादगार विदाई दी है।

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ