
पानीपत: हर जगह पिता अपनी बेटी को रास्ता दिखाने वाले मार्गदर्शक होते हैं, लेकिन यहां बेटी ही अपने पिता के लिए रोशनी की किरण बन गई है. जी हाँ, बोल न पाने वाले एक पिता के लिए उनकी बेटी ही उनकी आवाज़ बन गई है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. Adv. Homi Devang Kapoor (@Homidevang31) नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बोल नहीं सकते, वे इशारों की भाषा में बात करते हैं. दुकान पर आने वाले सभी लोगों को इशारों की भाषा आसानी से समझ नहीं आती, इसीलिए यहां बेटी अपने पिता की मदद के लिए खड़ी है और उनके काम में हाथ बंटा रही है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और कई लोग इस छोटी बच्ची के समझदार व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.
57 सेकंड के इस वीडियो में, बच्ची को ग्राहकों की बात अपने पिता को इशारों की भाषा में समझाते हुए देखा जा सकता है. यह सड़क किनारे घर की सजावट का सामान बेचने वाला एक स्टॉल है. वीडियो में ग्राहक कीमत कम करने के लिए मोलभाव करते दिख रहे हैं. बच्ची यह बात अपने पिता को समझा रही है, और वे अपनी भाषा में बता रहे हैं कि इतनी कम कीमत पर सामान देना मुमकिन नहीं है. वीडियो देखने वाले कई लोग भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं और बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. इनकी दुकान हरियाणा के पानीपत में पुराने बस स्टैंड के पास है.
पिताजी बोल नहीं सकते, लेकिन उनकी बेटी हर दिन दुकान चलाकर उनकी मदद करती है. पानीपत: पुराना बस स्टैंड, सुखदेव नगर गेट 1 के पास, परवीन मेडिकल के सामने. अगर आप आस-पास हैं, तो कुछ खरीदें. आपकी थोड़ी सी मदद बहुत मायने रखेगी, यह लिखकर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है और वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
वीडियो देखने वाले कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. वीडियो देखने वाले एक यूज़र ने लिखा, 'ज़रूर बॉस. मैं इस आदमी को बहुत समय से जानता हूं. बहुत ही टैलेंटेड सेल्समैन हैं. भाषा उनके लिए रोज़ी-रोटी कमाने में कोई बाधा नहीं बनी है, आज मैं उनसे खरीदारी करूंगा.' लेकिन कुछ लोग इस बात से नाराज़ हैं कि कुछ लोग बोल न पाने वाले व्यक्ति से भी मोलभाव कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया, 'यह दुख की बात है कि लोग उनकी हालत देखकर भी मोलभाव कर रहे हैं. कृपया सड़क किनारे सामान बेचने वालों और त्योहारों के समय काम करने वाले लोगों के साथ दया का भाव रखें.'
एक यूज़र ने कमेंट किया कि अगर सभी लोग यह इशारों की भाषा सीख लें तो बहुत अच्छा होगा. एक और ने कमेंट किया कि यह पिता-बेटी के खूबसूरत रिश्ते का एक उदाहरण है. कुल मिलाकर, यह वीडियो खूब वायरल हो गया है और पिता की मदद के लिए खड़ी इस बेटी की जमकर तारीफ हो रही है. वैसे भी, बेटियों को अपने पिता से थोड़ा ज़्यादा ही प्यार होता है, और पिता के लिए भी बेटी किसी परी से कम नहीं होती. ठीक वैसे ही, यहां पिता-बेटी का यह रिश्ता कई लोगों को भावुक कर रहा है.
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News