रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video

Published : Dec 08, 2025, 01:29 PM IST
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video

सार

रात के 11 बजे, स्टेशन पर सिर्फ दो मिनट के लिए रुकी ट्रेन में बेटी का इंतज़ार करते पापा खाना लेकर पहुंचे। एक लड़की का शेयर किया गया ये वीडियो वायरल हो गया है।

माता-पिता का प्यार और दुलार कभी नहीं बदलता, चाहे बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं। इस बात को साबित करने वाले कई नोट्स और वीडियो सोशल मीडिया पर ध्यान खींचते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट अब वायरल हो रही है। एक लड़की ने अपनी कहानी शेयर की है कि कैसे रात में सफर के दौरान एक स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर उसके पापा खाना लेकर आए। गरिमा लूथरा नाम की यह लड़की दिल्ली से उदयपुर जा रही थी। ट्रेन उसके होमटाउन से होकर गुजरती है, जहां वह सिर्फ दो मिनट के लिए रुकती है। तभी उसके पापा गरिमा के लिए खाना लेकर पहुंचे।

गरिमा वीडियो में बताती है कि ट्रेन रात 11 बजे स्टेशन पर पहुंची थी। उसी वक्त उसके पापा खाना लेकर आए। उसने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सिर्फ आपके माता-पिता ही आपके लिए ऐसा कर सकते हैं'। वीडियो में आगे स्टेशन पर इंतजार करते हुए उसके पापा दिखाई देते हैं। वह एक छोटा सा काला बैग पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं। गरिमा कहती है कि उनकी मुस्कान में सब कुछ है।

 

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को कई लोगों ने देखा है। बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। कई कमेंट्स माता-पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते को बयां कर रहे थे। कुछ कमेंट्स में बेटी को देखते हुए उस पिता के चेहरे पर दिखने वाले मासूम प्यार और दुलार के बारे में लिखा गया था। एक और कमेंट था, 'माता-पिता से मिलने और उन्हें गले लगाने से जो ताकत मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता'।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए