झाड़ू पर सवार 'हेलो दीदी' का हैरतअंगेज कारनामा, Video Viral

Published : Dec 26, 2024, 09:50 AM IST
झाड़ू पर सवार 'हेलो दीदी' का हैरतअंगेज कारनामा, Video Viral

सार

सोशल मीडिया स्टार 'हेलो दीदी' ने पैराग्लाइडिंग करते हुए सबको चौंका दिया! झाड़ू पर सवार होकर बर्फीले पहाड़ से उड़ान भरते हुए वो किसी चुड़ैल जैसी लग रही थीं। देखें उनका हैरान कर देने वाला वीडियो।

सोशल मीडिया पर 'हेलो दीदी' के नाम से मशहूर वांग, अपने पैराग्लाइडिंग स्किल्स से लोगों को हैरान कर रही हैं। हैरी पॉटर सीरीज के क्विडिच सीन की याद दिलाता है उनका ये अंदाज। यूरोपियन चुड़ैलों जैसी पोशाक में झाड़ू पर सवार होकर पैराग्लाइडिंग करती वांग, सोशल मीडिया पर लोगों के लिए किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं। 

काले कपड़े, नुकीली टोपी और झाड़ू लिए बर्फ में उड़ती हुई वांग, देखने वालों को हैरान कर रही हैं। वीडियो में वो कहती हैं, 'आज सभी स्की रिसॉर्ट प्रोफेशनल्स मुझे देखेंगे। मुझे पता है कि मैं स्कीइंग में उन्हें नहीं हरा सकती, लेकिन मैं बेइज्जती कम कर सकती हूं। मैं नीचे उड़ जाऊंगी।' झाड़ू पर सवार चुड़ैल के रूप में वांग, बर्फ के ऊपर से पैराग्लाइड की मदद से नीचे उतरती हैं। पारंपरिक वेशभूषा से हटकर, खतरनाक खेलों में अपनी अलग पहचान बनाने की वांग की कोशिश की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ की है। 

बर्फीले पहाड़ से नीचे उतरते समय, देखने वालों को एक पल के लिए लगता है कि वांग गिर जाएंगी, लेकिन वो अपना मिशन पूरा करती हैं। वो आसमान में उड़ती हैं और सफलतापूर्वक लैंड करती हैं। सोशल मीडिया पर वांग के फैंस ने उनके लिए प्यार भरे मैसेज लिखे। एक दर्शक ने लिखा, 'हम आपको पसंद करते हैं और एक दिन आपके साथ उड़ान भरना चाहते हैं।' कुछ लोगों ने उन्हें 'दीदी एयरलाइंस' कहा। वांग के एक और वीडियो में, वो सैंटा क्लॉज के रूप में पैराग्लाइडिंग करती नजर आ रही हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी