एक बार फिर स्टेशन पर फूटा पानी का फव्वारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

ट्रेन के कोचों में पानी भरने वाली हाई प्रेशर पाइप लाइन जब फटकर अलग हो गई तो कुछ ऐसा दृश्य सामने आया।

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 14, 2022 2:11 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. इंडियन रेलवे काफी तेजी से विकास कार्य कर रहा है इसके बावजूद कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ जाते हैं, जो रेलवे की खामियों को उजागर करते रहते हैं। ट्रेन के गंदे टॉयलेट, बिना टिकट वाले यात्रियों की भीड़ या ट्रेनों में पानी की कमी के मामले तो आम हो चुके हैं लेकिन ये वीडियो जरा हटके हैं। ट्रेन के कोचों में पानी भरने वाली हाई प्रेशर पाइप लाइन जब फटकर अलग हो गई तो कुछ ऐसा दृश्य सामने आया।

पहले सांप की तरह लहराई पाइप

इस वीडियाे को ट्विटर पर @GulzarSahab नाम के पेज से शेयर किया गया है। ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं दी गई है पर आप स्टेशन पर सांप बनी इस पाइप लाइन का वीडियो देख सकते हैं। इस वीडियो में नजर आता है कि कैसे पानी की पाइप लाइन अत्यधिक दबाव होने की वजह से पहले सांप की तरह लहराने लगती है, इसके बाद मेन पाइप से फटकर अलग हो जाती है। इसकी वजह से वहां एक फव्वारा बन जाता है, जिससे करीब से गुजर रही एक ट्रेन के कई पैसेंजर भीग जाते हैं।

लोगों ने कहा 'वेलकम टू इंडिया'

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा गया है, 'वेलकम टू इंडिया', जिसे देखकर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'ये है असली नागिन डांस।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो ट्रेन धोने का ऑटोमेटिक सिस्टम है।' वहीं कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने भारतीय रेलवे की ऐसी कई खामियों और समस्याओं काे गिनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि कुछ समय पहले एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक हाई प्रेशर पाइप लाइन लीक होने से पानी सीधे एक ट्रेन के अंदर जाने लगा था और स्लीपर से लेकर जनरल कोच तक सभी यात्री पूरी तरह से भीग गए थे। देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : बस का फ्री टिकट पाने के लिए ये काम कर रहे लोग, सामने आया वीडियो

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!