नया रिकॉर्ड: सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर 14 दोस्तों ने बनाई चाय और बेहतरीन नाश्ते के साथ की टी पार्टी

Published : May 07, 2022, 04:12 PM IST
नया रिकॉर्ड: सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर 14 दोस्तों ने बनाई चाय और बेहतरीन नाश्ते के साथ की टी पार्टी

सार

दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर 14 दोस्तों ने मिलकर चाय बनाई और नाश्ते के साथ इसका आनंद लिया। इस तरह यह चाय पार्टी Highest Tea Party बन गई। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में दर्ज किया गया है। 

नई दिल्ली। चाय पीना संभवत: सभी को अच्छा लगता होगा। कुछ लोग तो इतनी चाय पीते हैं कि इसे उनकी बुरी आदत में शुमार कर लिया जाता है। गर्मी हो या कहीं जाने की जल्दी, चाय पीएंगे बिना मानेंगे नहीं। वहीं, कुछ लोगों की नींद की चाय से खुलती है और उन्होंने नाम इसे दे दिया बेड टी (Bed Tea)। बहरहाल, आज हम चाय से जुड़ी अनोखी खबर (Weird News on Tea) आपको बता रहे हैं। 

कुछ लोगों ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट (Tea Party on Mount Everest) पर चाय पी और अब इसे हाइएस्ट टी पार्टी (Highest Tea Party) कहा जा रहा है। सबसे ऊंचे पर्वत पर की गई इस टी पार्टी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में नाम भी दर्ज करा लिया है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से पोस्ट भी किया गया है। इस हैंडल से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें कुछ लोग एवरेस्ट पर टी पार्टी करते दिख रहे हैं। 

 

 

दोस्तों को एकसाथ लाने के लिए Hughes ने रखी थी टी पार्टी 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्वतारोही एवरेस्ट पर ऐसे बैठकर टी पार्टी कर रहे हैं मानों वे जमीन पर किसी मैदान में बैठे हैं। लेकिन यह टी पार्टी 21 हजार 312 फुट की ऊंचाई पर की गई है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी को एंड्रयू ह्यूजेस (Andrew Hughes) ने होस्ट किया था। उनकी तरफ से बताया कि उन्होंने सभी दोस्तों को साथ लाने के लिए यह टी पार्टी रखी थी। 

इस अद्भुत टी पार्टी में 14 पर्वतारोही दोस्त शामिल हुए 
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब दस हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पार्टी में 14 पर्वतारोही शामिल हुए। इस अद्भुत टी पार्टी में मेज पर चाय के साथ-साथ कुछ नाश्ता भी रखा है। इन पर्वतारोही दोस्तों ने माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने के बाद वहां रूके और चाय बनाई। नाश्ता लगाया और सभी ने इसे पीने का लुत्फ उठाया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा

19 साल की लड़की के वीडियो को टिकटॉक ने बताया बेहद कामुक, सोशल मीडिया पर घटा दी रीच

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!