Ramzan पर सहरी नहीं कर पा रहा था दिव्यांग, हिंदू युवक ने हाथों से खिलाया चावल, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में दिखा भाईचारे का अद्भुत नजारा

इस मानवीय और भावुक कर देने वाले दृश्य को देखकर एक व्यक्ति ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 13, 2023 7:37 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 01:39 PM IST

वायरल डेस्क. रमजान के पवित्र पर्व के दौरान गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में कई लोगों ने मानवता और भाईचारे का एक अनूठा नजारा देखा जब एक युवक एक विकलांग व्यक्ति को अपने हाथ से खाना खिलाते नजर आया।

खाना नहीं खा पा रहा था दिव्यांग

दरअसल, सुल्तान नामक व्यक्ति अपने किसी परिजन के इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के परिसर में रुका हुआ था। दिव्यांग होने की वजह से सुल्तान सहरी के वक्त खाना खाने के लिए संघर्ष कर रहा था। तभी उसपर हिंदू युवक जिंटू डेका की नजर पड़ी। आवाज द वॉइस (ATV) की रिपोर्ट के मुताबिक जिंटू तुरंत सुल्तान के पास पहुंचा और अपने हाथों से खाना खाने लगा।

वायरल हुआ वीडियो

इस मानवीय और भावुक कर देने वाले दृश्य को देखकर एक व्यक्ति ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जिंटू नामक युवक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंटू आसाम के रेनड्रॉप इनिशिएटिव के लिए काम करते हैं और रमजान के दौरान मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों को निशुल्क सेहरी कराते हैं।

रेनड्रॉप की ओर से आई ये प्रतिक्रिया

इस मौके पर रेनड्रॉप इनिशिएटिव की ओर से आबिद आजाद ने कहा, 'ये दिन हमारे लिए सचमुच एक खास दिन बन गया। हमारे साथी जिंटू डेका ने जिस तरह दिव्यांग व्यक्ति को अपने हाथों से चावल खिलाया, वो भावुक कर देने वाला पल था। हमारे फूड डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर भाईचारे का ये अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिससे लगता है कि हम जो कर रहे हैं, वो सचमुच लोगों को किसी हद तक खुशियां दे रहा है।' देखें वीडियो…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें…

Share this article
click me!