पाकिस्तान में दशहरा: Dawood Ibrahim के ठिकाने सजा मां का दरबार,देखें Viral Video

पाकिस्तान के कराची से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नवरात्रि उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि यह इलाका 'मिनी इंडिया' के नाम से जाना जाता है जहाँ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी एक साथ हैं।

Rupesh Sahu | Published : Oct 11, 2024 1:00 PM IST / Updated: Oct 11 2024, 06:49 PM IST

वायरल न्यूज Dussehra in Pakistan : पाकिस्तान आतंकी मुल्क के तौर पर कुख्यात होता जा रहा है। भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को इस देश ने पनाह दे रखी है। यहां के हुक्मरान प्रायोजित हिंसा में ही भरोसा रखते हैं। गैर मुस्लिमों के साथ यहां कैसा व्यवहार किया जाता है, ये किसी से छिपा नहीं है। ऐसे हालात में नवरात्र और दशहरा जैसे पर्वों के बारे में सोचना ही अजीब सा लगता है। लेकिन इस बार दाऊद इब्राहिम की नाक के नीचे हिंदुओं ने माता का दरबार सजाया है। यहां नवरात्र की खूब धूम देखने को मिल रही है।

कराची की गलियों में नवरात्र और दशहरा की धूम 

Latest Videos

पाकिस्तान से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके कैप्शन में लोकेशन कराची शहर की बताई गई है। वहीं इसके साथ ये जानकारी भी शेयर की गई है कि, क्या आप जानते हैं कि कराची में एक ऐसा इलाका है जहां आपको पैदल दूरी पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च मिल जाते हैं और जहां लोग शांति और सद्भाव में विश्वास करते हैं। इस इलाके को बहुत से लोग मिनी इंडिया भी कहते हैं लेकिन मैं इसे अपना पाकिस्तान कहूंगा।

 

 

 

पाकिस्तानी हिंदुओं ने बताया शानदार अनुभव

iamdheerajmandhan इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो को 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं स पर नेटीजन्स न जमकर कॉमेन्ट कि हैं। एक शख्स ने लिखा- यह मेरा पहली बार था जब मैंने इस जादुई, मंत्रमुग्ध कर देने वाले और नवरात्रि के उत्साह को एक्सपीरिएंस किया है । वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- हर कोई खुश था, हर कोई नाचते हुए मुस्कुरा रहा था और त्योहार के उत्साह का आनंद ले रहा था। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में कराची के क्लिफ़्टन रोड पर स्थित व्हाइट हाउस बंगला दाऊद इब्राहिम का है। उसकी पूरी फैमिली यहीं रहती है।

ये भी पढ़े-

सरकारी स्कूल में महिला टीचर और मासाब हुए गुत्थमगुत्था, किसी की नहीं की परवाह

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा