दो महिलाओ के बीच दे दनादन ! किचन की लड़ाई सड़क पर आई, देखें Viral Video

Published : Sep 26, 2024, 05:20 PM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 07:17 PM IST
female guest and chef fight

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला होटल की शेफ को कुछ फेंक देती है। जवाब में, शेफ ने महिला की सड़क पर ही पिटाई कर दी।

वायरल न्यूज, female guest and chef fight on road । हाउस वाइफ आम तौर पर कूल माइंड की मानी जाती हैं। पति से भले ही खूब झगड़ लें लेकिन आमतौर पर आउट साइड में वे शांत रहती है। लेकिन यदि उन्हें कोई छेड़ दे तो वे फिर उसे छोड़ती नहीं हैं।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दूसरी को पटक-पटक कर मार रही है। महिलाओं की लड़ाई में एक बात कॉमन है कि वे एक दूसरे के बाल पकड़कर ही मारपीट करती है, इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने मिला है। 

महिला ने छेड़ा, फिर हुई जमकर सुटाई

@Deadlykalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर ने कैप्शन दिया है, Hotel के एक महिला गेस्ट ने फीमेल शेफ पर कोई चीज फेकी, इसके बाद उसने इस दबंग मेहमान को पटक- पटक कर सबक सिखाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने किचन में फूड पका रही है। यहां सभी खिड़कियां खुली थी, इस दौरान होटल की एक फीमेल गेस्ट ने इस महिला पर कोई चीज फेंकी जो उसके मुंह पर लगी। इसके बाद फीमेल शेफ तेजी से दौड़ते हुए बाहर आती है। फिर सड़क पर ही आरोपी गेस्ट लेडी की जमकर पिटाई करती है। इस दौरान ये महिला बिल्कुल असहाय दिखती है।

 

 

विदेशी महिलाओं में हुई जमकर लड़ाई

@Deadlykalesh पर26 सितंबर को शेयर करने के कुछ घंटों में 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पर एक इंडियन यूजर ने लिखा- ये किस देश का वीडियो, भारत का तो नहीं लगता । दूसरे ने लिखा- ये चीजें इतनी तूल पकड़ रही हैं, और लोगों को अपनी लाइफ की ethics को समझना चाहिए। क्या करना है क्या नहीं करना है यह आपको क्लियर होना चाहिए, कानून को हाथ में लेने से पहले जिम्मेदार ऑफीसर को सूचना देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 

बुज़ुर्ग महिला पर लंगूर का खौफनाक हमला, देखें डराने वाला वीडियो

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक