
वायरल डेस्क. जब आप रद्दी वाले को कचरा या अखबार देते हैं तो क्या आपने सोचा है कि ये कहां जाता होगा? आपने सुना होगा कि रद्दी कागज या हार्ड पेपर को गला दिया जाता है और उससे नया कागज तैयार किया जाता है। पर आपने ये प्रक्रिया कभी होते हुए नहीं देखी होगी। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए इस प्रॉसेस का इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में दिखाई पेपर रीसाइक्लिंग
हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए इस दिलचस्प वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कागज को रीसाइकिल किया जाता है। इसकी शुरुआत एक क्रशर से होती है जिसमें रद्दी कागज बरीक पाउडर की तरह पीस दिया जाता है। इसके बाद इस पाउडर को तरल में परिवर्तित किया जाता है। एक कंटेनर से दूसरी जगह तक इसे एक पाइप से पंप किया जाता है और फिर एक रोलर इसकी शीट तैयार करता है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
शीट तैयार होने के बाद इसे धूप में सुखाया जाता है और सूखने के बाद जरूरत मुताबिक स्टैंडर्ड साइज में काटा जाता है। हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कचरे से कागज कैसे बनता है यह देखना काफी दिलचस्प है, इस तरह की चीजें दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएंगी' वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और इसपर पॉजिटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही शानदार वीडियो, हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर कल छोड़ना होगा पर दुख की बात है कि हर कोई ऐसी सोच नहीं रखता, लोग सिर्फ आज को सोचते हैं और प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं। एक और यूजर ने लिखा, ' ऐसे और वीडियो लोगों तक पहुंचाए जाने चाहिए इससे हमें रीसाइकिल करने की प्रेरणा मिलती है’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News