रोड पर नहीं, शोरूम में खड़े-खड़े हुआ कार का भयानक एक्सीडेंट, मालिक भी लगी गंभीर चोट

Published : Jul 21, 2021, 02:17 PM IST
रोड पर नहीं, शोरूम में खड़े-खड़े हुआ कार का भयानक एक्सीडेंट, मालिक भी लगी गंभीर चोट

सार

पुलिस के मुताबिक, बी भागवत ने 6.40 लाख रुपए में कार खरीदी थी। भुगतान के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह खुली लिफ्ट में गाड़ी को पहली मंजिल से जमीन पर ला रहे थे। 

हैदराबाद. सोचिए अगर आपकी नई नवेली कार शो रूम में ही डैमेज हो जाए तो कैसा लगेगा। 59 साल के एलआईसी कर्मचारी बी भागवत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वह अपनी नई कार के साथ शो रूम के फर्स्ट फ्लोर से गिर गए। बी भागवत को भी चोट लगी है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह कार लिफ्ट से कार निकाल रहे थे।

6.40 लाख रुपए की थी कार
पुलिस के मुताबिक, बी भागवत ने 6.40 लाख रुपए में कार खरीदी थी। भुगतान के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह खुली लिफ्ट में गाड़ी को पहली मंजिल से जमीन पर ला रहे थे। 

बुरी तरह से टूट गई कार
कार अनियंत्रित होकर नीचे गिरी। बी भागवत को चोटें आईं, जबकि उनकी नई कार और एक अन्य खड़ी कार बुरी तरह से टूट गई। एलबी नगर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार को बाहर निकालने के लिए कांच के दरवाजे खोले गए थे। घटना में कोई कांच नहीं टूटा।
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर