'मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा'; छात्र का यह अनोखा लीव लेटर वायरल

Published : Aug 14, 2024, 10:25 AM IST
'मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा'; छात्र का यह अनोखा लीव लेटर वायरल

सार

सोशल मीडिया पर एक छात्र का लिखा हुआ लीव लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अनोखे अंदाज में छुट्टी मांगी है। लेटर में साफ-साफ लिखा है, 'मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा'। लोग इसे 'सभी समय का सर्वश्रेष्ठ लीव लेटर' बता रहे हैं।

लीव लेटर न लिखने वाला शायद ही कोई होगा। स्कूल जाने वाला हर कोई, किसी न किसी कारण से छुट्टी के लिए कभी न कभी तो एप्लीकेशन लिखता ही है। इसमें कभी-कभी लिखी गई बात सही होती है तो कभी-कभी झूठ भी। कई बार तो घरवालों के ही साइन करके ले जाते हैं। खैर, अब एक छात्र का लिखा हुआ लीव लेटर सोशल मीडिया पर हंसी बिखेर रहा है। 

rolex_0064 नाम के यूजर ने इस लीव एप्लीकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लीव लेटर अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें आखिर में लिखा है, 'मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा'। लीव लेटर में यह भी लिखा है, 'धन्यवाद, मैं वैसे भी आने वाला नहीं हूं।' 

यह लीव लेटर बहुत ही सुंदर लिखावट में लिखा गया है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यह असली लीव लेटर है या किसी ने मजाक के लिए बनाया है। बहरहाल, यह पोस्ट बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसे लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सभी समय का सर्वश्रेष्ठ लीव लेटर'। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्रिंसिपल तो पक्का शॉक्ड हो गए होंगे'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कोई एप्लीकेशन नहीं, बल्कि ऑर्डर है'। एक यूजर ने लिखा कि इस लिखावट के तो पूरे नंबर मिलने चाहिए। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ