मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै, पढ़िए वायरल हो रही लीव एप्लीकेशन

Published : May 01, 2022, 01:22 PM ISTUpdated : May 01, 2022, 01:30 PM IST
मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै, पढ़िए वायरल हो रही लीव एप्लीकेशन

सार

टीचर या प्रिंसीपल को छात्र के लिखे मजेदार लीव एप्लीकेशन (Leave Application) तो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल (Viral on Social Media) हुए हैं, मगर इन दिनों बुंदेलखंड (Bundelkhand) माध्मिक विद्यालय के कलुआ का अपने मास्साब को लिखा छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र... खूब पसंद किया जा रहा है। इसे आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा (IAS Officer Arpit Verma) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया भी अजब-गजब है। यहां आपको कब क्या देखने, पढ़ने और सुनने के मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां असल खबरें हैं, तो फेक भी। गुदगुदाती खबरें हैं तो दुखी करती भी। बहरहाल, फिलहाल हम आपको एक गुदगुदाती खबर पढ़ाने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लीव एप्लीकेशन यानी छुट्टी का आवेदन पत्र वायरल हो रहा है। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई लीव एप्लीकेशन वायरल हो रही है। इससे पहले भी स्कूली बच्चों के अपने टीचर या प्रिंसीपल को लिखे गए लीव एप्लीकेशन दिलचस्प होने की वजह से वायरल हो चुके हैं। इस बार बुंदेलखंडी स्टाइल में लिखा गया लीव एप्लीकेशन वायरल हो रहा है। 

 

 

आईएएस अधिकारी ने ट्वीट किया पोस्ट 
यह एप्लीकेशन एक आईएएस अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। 2015 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो लीव एप्लीकेशन पोस्ट की है, उसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, छुट्टी के लिए आवेदन पत्र और साथ्ज्ञ में इमोजी  लगाई है। 

छुट्टी कै  लाने आबेदन पत्र..
बेहद मजेदार तरीके से लिखे गए इस एप्लीकेशन में जो टोन और शब्द हैं, वह हम यहां हूबहू लिख रहे हैं। सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र... सेवा में.., श्रीमान मास्साब.. माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग। जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे, सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै। तुमाओ आग्याकारी शिष्य.. "कलुआ" 

कलुआ का अपने मस्साब को लिखा यह लीव एप्लीकेशन जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को अब तक 8 हजार 700 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। यूजर भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह लीव एप्लीकेशन पढ़ने के बाद तो मस्साब हो छुट्टी देनी ही पड़ेगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल