होटल रूम में किस तरह रहते हैं किंग कोहली, वायरल हुआ कमरे का इनसाइड वीडियो, विराट को आया गुस्सा

विराट कोहली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और अपने होटल रूम को दिखाते हुए नाराजगी जाहिर की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और अभी तक शानदार लय में नजर आ रही है। हालांकि, 30 अक्टूबर को हुए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब भी टीम की सेमीफाइनल की राह काफी आसान नजर आ रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने होटल रूम का एक वीडियो (Virat Kohli hotel room inside video) तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे शेयर कर विराट ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आइए आपको भी दिखाते हैं किंग कोहली का ये वीडियो...

कोहली ने शेयर किया वीडियो विराट 
विराट कोहली ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके होटल का कमरा नजर आ रहा है। वीडियो एक टेबल से शुरू होता है जिसमें एक टॉवल के ऊपर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है। इसके बाजू में उनका चश्मा, कैप, घड़ियां और कई सारी चीजें नजर आ रही है। फिर कैमरे को घुमाते हुए उनके जूतों को दिखाया गया है। जिसमें ढेर सारे जूते रखे हुए हैं। इसके बाद कोहली के ड्रेसिंग रूम से लेकर उनकी अलमारी को खोलकर तक इस वीडियो में दिखाया गया है।

Latest Videos

किंग कोहली को आया गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद विराट कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं मानता हूं फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं। उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। मैंने हमेशा इस चीज की सराहना की है। लेकिन यह वीडियो खतरनाक है। इसने मुझे निजता के बारे में बहुत खराब महसूस कराया। अगर मैं अपने होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं बनाए रख सकता, तो वास्तव में किसी भी प्राइवेट जगह की अपेक्षा कहां कर सकता हूं। मैं इस तरह की निजता के पूर्ण हनन से सहमत नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें इंटरटेनमेंट की चीज ना समझें।' बता दें कि विराट से पहले किसी फैन पेज पर विराट कोहली का यह वीडियो शेयर किया गया था। जिसे अब रात कोहली ने अपने पेज पर शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है।

विराट की बात से सहमत हुए क्रिकेटर 
विराट कोहली के वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह बहुत गलत है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।' वहीं, वरुण धवन ने कमेंट किया और लिखा 'भयानक व्यवहार'। इतना ही नहीं कई यूजर्स इस पर कमेंट किया। हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'किसी व्यक्ति का कहीं भी किए गए अत्यंत दुखद और गैर पेशेवर व्यवहार। यह कई मायनों में गलत है। पूरी तरह से अनैतिक रवैया।'

बता दें कि विराट कोहली भले ही अपने फैंस का बहुत सम्मान करते हैं और उनसे हमेशा इंटरेक्ट करते रहते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा बहुत प्राइवेट करके रखा है। वह अपनी बच्ची की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते। ना ही मीडिया पर्सन को उनकी फोटो लेने देते हैं, क्योंकि वह अपनी बच्ची को इन सबसे दूर रखना चाहते हैं। ऐसे में इस तरह से उनके होटल रूम का वीडियो शेयर करने पर विराट कोहली ने काफी नाराजगी जाहिर की है और इसे निजता का हनन बताया है।

और पढ़ें: भारत की हार से पाकिस्तान के सपने हुए चूर-चूर, वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़