गले में थी खराश, प्रेगनेंसी टेस्ट कराया तो Dr भी रह गए दंग,चौंकाने वाला खुलासा

20 साल की केटलिन येट्स गले की खराश के इलाज के लिए अस्पताल गईं, जहां जांच में पता चला कि वो गर्भवती हैं और वो भी चार बच्चों के साथ! एक्स-रे से पहले किए गए प्रेगनेंसी टेस्ट ने इस चौंकाने वाले खुलासे का रास्ता खोला।

वायरल न्यूज, katelyn yates discovers pregnancy during throat checkup । इलिनोइस की 20 वर्षीय नर्सिंग असिस्टेंट केटलिन येट्स ( Katelyn Yates ) ने 1 अप्रैल को अपने गले की तकलीफ के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद जांच में जो सामने आया उस पर यकीन करना भी मुश्किल था। दरअसल वे प्रेगनेंट थीं। इससे भी बड़ा आश्चर्य कि उनके गर्भ में एक दो नहीं बल्कि चार भ्रूण पल रहे थे। येट्स ने ने बताया गया कि डॉक्टरों ने गले की खराश जैसी समस्या के लिए उनहें एक्स-रे की सिफारिश की थी। एहतियात के तौर पर, डॉक्टरों ने येट्स को एक्स-रे कराने से पहले बतौर सेफ्टी प्रेगनेंसी टेस्ट कराने को भी कहा था। क्योंकि प्रेगनेंट महिला के लिए एक्स रे घातक हो सकता है। ये एक नॉर्मल कॉल था जो एक्स रे से पहले ज्यादातर महिलाओं को कराया जाता है। आश्चर्यजनक रूप से, उसकी प्रेगनेंसी पॉजिटिव पाई गई थी। इसी दौरान ये भी संकेत मिला कि उनके पेट में एक से ज्यादा बच्चे हो सकते हैं।

प्रेगनेंसी के दौरान हुई कई दिक्कतें
येट्स ने बताया कि चूंकि 1 अप्रैल का दिन था, तो उन्हें लगा कि डॉक्टर उसके साथ मजाक कर रहे हैं। लेकिन जब रियलिटी सामने आई तो वे चौंक गईं। वहीं उनके मंगेतर, जूलियन ब्यूकर, यह खबर सुनकर बहुत खुश हुए, जिसके बाद उन्हें थोड़ी सांत्वना मिली। जैसे-जैसे येट्स की प्रेगनेंसी आगे बढ़ी, उन्हें प्राब्लम होनी शुरु हो गई। हाइ ब्लड प्रेशर और सांस लेने में कठिनाई होने सहित उन्हें किडनी में दिक्कतें शुरु हो गई है।  

5 लाख मामलों में किसी एक केस में ऐसा संभव
 इसके बाद केटलिन येट्स ने  28 हफ्ते और 4 दिन की उम्र में स्प्रिंगफील्ड, इलिनोइस के एचएसएचएस सेंट जॉन अस्पताल में 17 अक्टूबर को चार बच्चों को जन्म दिया गया। उनकी  सबसे छोटी बच्ची एलिजाबेथ थी, जिसका वजन 1 पाउंड 2 औंस है, जबकि मैक्स जो सबसे बड़ा है, उसका वजन 2 पाउंड, 6 औंस था।हालांकि सभी चार बच्चे स्वस्थ हैं। उनका वजन बढ़ रहा है और ग्रोथ भी हो रही है। जर्नल ऑफ़ फ़ैमिली एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ के मुताबिक, चार बच्चों की प्रेगनेंसी की संभावना 500,000 में से एक में हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 
दुल्हन की बेताबी देख दूल्हा हैरान, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024