ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

सार

दावा किया जाता है कि ललित मोदी ने वर्ष 2011 में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड कराया था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे। सोशल मीडिया पर सुष्मिता का इस बारे में थैक्यू का ट्वीट वायरल भी हो रहा है। 

लंदन। हाल ही आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और पूर्व मिस यूनिवर्स तथा बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों सुर्खियों में हैं। ये फोटो खुद बिजनेसमैन ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि दोनों इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

बहरहाल, इन सबके बीच सुष्मिता सेन के करीब 11 साल पुराने एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सुष्मिता का यह बड़ा काम कराने के बाद से ही दोनों के बीच खिचड़ी पकनी शुरू हो गई थी। यह ट्वीट सुष्मिता के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के वेरिफाइड होने के बाद ललित मोदी को थैंक्यू बोलते हुए का है। 

Latest Videos

वायरल हो रहे इस ट्वीट में सुष्मिता अपने ट्विटर अकाउंट के वेरिफाइड होने यानी उसे ब्लू टिक मिलने की खुशी मना रही हैं। साथ ही, वह इसका श्रेय ललित मोदी को देते हुए कह रही हैं कि यह सब आपके बिना संभव नहीं होता। यह पार्टी टाइम है। इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, जो 25 जनवरी 2011 को पोस्ट किया गया है। इसमें सुष्मिता लिख रही हैं, येप्पी!!! आखिरकार मेरा ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हो ही गया!! थैंक्यू ललित (मोदी), इसके बाद इमोजी है। सब आपकी मदद से हुआ! टिक मॉर्क के लिए बहुत धन्यवाद, एक और इमोजी फिर पार्टी टाइम लिखकर दो इमोजी और दिया है। 

9 साल पुराना भी एक ट्वीट वायरल
वैसे, ललित मोदी और सुष्मिता सेन का करीब 9 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है।  यह वर्ष 2013 का है, जिसमें ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा, ओके मैं कमिट करता हूं सुष्मिता सेन। आप बहुत दयालु हैं। वायदे तोड़ने के लिए ही होते हैं, जबकि कमिटमेंट पूरे किए जाते हैं। चीयर्स, लव। इसके बाद सुष्मिता ने अपने ट्वीट में इसका जवाब मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ दिया। एक बार फिर ललित ने लिखा, मेरे एसएमएस का जवाब दो। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब