
कोलकाता. बीएसएफ ने एक भारतीय नागरिक और एक बांग्लादेशी महिला को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में गिरफ्तार किया। दोनों पर अवैध रूप से इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने का आरोप है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में दोनों ने शादी की है।
लड़का भारतीय और लड़की बांग्लादेशी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नदिया जिले के बल्लवपुर गांव के रहने वाले जयकांत चंद्र राय के रूप में हुई है, जबकि महिला बांग्लादेश के नेरेल की 18 साल की परिणीति (काल्पनिक नाम) है। 26 जून को बीएसएफ को खुफिया जानकारी के आधार पर अलर्ट कर दिया गया था। शाम करीब 4:15 बजे सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ा।
महिला ने पहचान नहीं बताई, जिसके बाद संदेह हुआ
सुरक्षाकर्मियों ने दोनों से उनकी पहचान पूछी। पुरुष ने तो अपनी पहचान बता दी, लेकिन महिला टालने लगी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ के बाद पूरी कहानी सामने आ गई।
दोनों की फेसबुक पर हुई थी मुलाकात
पूछताछ के दौरान राय ने कहा कि फेसबुक के जरिए परिणीति से जान पहचान हुई। वह इस साल 8 मार्च को तारकनगर के अप्पू नाम के एक ब्रोकर की मदद से बांग्लादेश गया था। 10 मार्च को उसने परिणीति से शादी की और 25 जून तक बांग्लादेश में ही रहा।
परिणीति ने बताया, वह बांग्लादेश की रहने वाली हैं और अपने पति के साथ भारत में रहती है। उसने सीमा पार करने में मदद करने के लिए राजू मंडल नाम के एक बांग्लादेशी ब्रोकर को 10,000 बांग्लादेशी टका दिया था।
मानव तस्करी का खतरा
घटना पर 82 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि लड़के ने शादी के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पार किया था। उनका रिश्ता वास्तविक लग रहा है। सीमा से जुड़े क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा क्योंकि इस क्षेत्र में मानव तस्करी का खतरा बना रहता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News