बस हादसे में घायल हुआ तो मिला 11 करोड़ का मुआवजा, 4 साल पहले यहां हुई थी घटना

Published : Apr 07, 2023, 01:09 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 01:22 PM IST
dubai bus accident

सार

बता दें कि इस दुर्घटना में छात्र 14 दिनों तक बेहोशी की हालत में रहा था और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका था। उसे सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से उसके सामान्य जीवन जीने की संभावना भी कम हो गई थीं।

ट्रेंडिंग डेस्क. हमारे देश में सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को कुछ हजार या गंभीर रूप से घायल होने पर लाख रु तक मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं। पर एक भारतीय छात्र को दुबई सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 11 करोड़ रु का हर्जाना मिला है। ये बस हादसा 2019 में ओमान से यूएई जाते वक्त हुआ था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 2019 में दुबई में एक बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी। उस बस में भारतीय इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद बेग मिर्जा भी यात्रा कर रहा था। रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये दुर्घटना तब हुए जब यहां के मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर एक हाईट ब्रेकर से बस जा टकराई थी। इस टक्कर में बस का ऊपरी हिस्सा चकनाचूर हो गया था। हादसे में 17 लोगों की जान चलकी गई थी और कई घायल हुए थे जिसमें भारतीय छात्र मोहम्मद बेग भी शामिल थे।

ड्राइवर की थी गलती

रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस घटना में बस ड्राइवर को दोषी माना गया था और उसे 7 साल की जेल हुई थी। वहीं दुबई सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुहावजा देने की घोषणा की थी। इसमें भारत के मो. मिर्जा को पहले 1 मिलियन दिरहम यानी लगभग 2 करोड़ 23 लाख रु का मुआवजा दिया गया था पर पीड़ित के परिवार ने दुबई कोर्ट में अपील लगाई, जिसके बाद उसका मुआवजा बढ़ाकर 5 मिलियन दिरहम यानी लगभग 11 करोड़ 14 लाख रु कर दिया गया।

इस वजह से बढ़ा मुआवजा

बता दें कि इस दुर्घटना में छात्र 14 दिनों तक बेहोशी की हालत में रहा था और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका था। उसे सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से उसके सामान्य जीवन जीने की संभावना भी कम हो गई थीं। कोर्ट ने यह माना कि छात्र के 50 प्रतिशत दिमाग को गंभीर क्षति पहुंची है, इसी वजह से उसे दिए जाने वाले हर्जाने की राशि बढ़ा दी गई।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो