यूके में रहने वाली एक भारतीय युवती का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब आलोचना बटोर रहा है। युवती ने बिना वेतन के एक महीने के लिए काम पर रखने की अपील की है ताकि वह यूके में रह सके।
युवती का कहना है कि अगर उसे तीन महीने के अंदर नौकरी नहीं मिली तो उसे वापस भारत लौटना पड़ेगा। इसलिए वह ऐसा करने को तैयार है। अपने लिंक्डइन पोस्ट में, उसने बताया कि वह लेस्टर की रहने वाली एक छात्रा है। 2022 में वह उच्च शिक्षा के लिए यूके आई थी। 300 आवेदन देने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। वह डिज़ाइन इंजीनियरिंग के पदों की तलाश में है।
उसने लिंक्डइन पर लिखा, “एक महीने के लिए मुझे मुफ्त में काम पर रख लो। अगर मैं काम की नहीं, तो मुझे निकाल देना, मैं कुछ नहीं कहूँगी। मेरा ग्रेजुएट वीज़ा 3 महीने में खत्म हो रहा है, यूके में रहने में मेरी मदद के लिए इसे रीपोस्ट करें।”
पोस्ट में युवती ने यह भी लिखा है कि वह ओवरटाइम और छुट्टियों में भी काम करने को तैयार है। उसने लिखा, “अपनी काबिलियत साबित करने के लिए मैं रोज़ 12 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करूँगी।”
यह पोस्ट सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और इसकी खूब आलोचना हुई। लोगों का कहना था कि ऐसे लोग ही नियोक्ताओं को बेरहम बनाते हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर 12 ऐसे लोग मिल जाएं तो एक कंपनी को साल भर मुफ्त में काम करने वाले मिल जाएंगे। ऐसे पोस्ट डालने वालों को इसके नुकसान का अंदाज़ा नहीं है। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि क्या भारतीय हमेशा गुलामों की तरह काम करना पसंद करते हैं?