Viral Video: मां-बाप का सपना पूरा, बेटी ने फ्लाइट में दिया गजब का सरप्राइज

Published : Jun 23, 2025, 06:43 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 06:44 PM IST
परमिता रॉय ने माता-पिता को फ्लाइट में सरप्राइज दिया।

सार

इंडिगो की फ्लाइट अटेंडेंट परमिता रॉय ने अपने माता-पिता को अपनी फ्लाइट में सरप्राइज दिया। इस खास पल को उन्होंने 'ड्रीम फ्लाइट' कहा और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इंडिगो की एक फ्लाइट अटेंडेंट का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। फ्लाइट अटेंडेंट परमिता रॉय ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।  लीड केबिन क्रू मेंबर परमिता ने अपने माता-पिता को फ्लाइट में इन्वाइट किया, जिसे उन्होंने अपनी 'ड्रीम फ्लाइट' कहा। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक लीड केबिन क्रू के तौर पर अपने माता-पिता को सरप्राइज दे रही हूँ। ये पल मैं हमेशा याद रखूँगी, मेरी ड्रीम फ्लाइट।”

वीडियो में परमिता के माता-पिता फ्लाइट में चढ़ते दिख रहे हैं। पहले उनकी माँ आती हैं और परमिता उनके पैर छूती है। फिर उनके पिता आते हैं और परमिता उनके भी पैर छूती है। दोनों के चेहरे पर गर्व भरी मुस्कान साफ दिख रही है।

 

 

कई लोगों ने परमिता के वीडियो पर कमेंट किए। ज्यादातर लोगों ने लिखा कि परमिता के लिए ये पल कितना गर्व और खुशी का होगा। एक यूजर ने लिखा, “ये देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपने अपने माता-पिता के पैर छूकर कई लोगों का दिल जीत लिया है।” कुछ लोगों ने लिखा कि परमिता के माता-पिता की खुशी अनमोल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?
नशे में धुत युवती का Rapido राइडर के साथ वीडियो वायरल, Gen Z की हरकतों पर उठे सवाल