बिना लोन घर का सपना कैसे हुआ पूरा? इन्फ्लुएंसर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कहानी

Published : Oct 19, 2024, 12:20 PM IST
बिना लोन घर का सपना कैसे हुआ पूरा? इन्फ्लुएंसर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कहानी

सार

एक इन्फ्लुएंसर ने अपने घर में काम करने वाली महिला के बिना लोन घर खरीदने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। रेशमा दी ने कंटेंट क्रिएशन के जरिए पैसे कमाकर यह सपना पूरा किया।

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कई खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं। उसी तरह एक खूबसूरत वीडियो इस इन्फ्लुएंसर ने भी शेयर किया है। घर आज कई लोगों के लिए एक सपना है। जीवन भर मेहनत करने के बाद भी कई लोग अपना घर नहीं बना पाते हैं। खैर, इस इन्फ्लुएंसर युवक ने अपने घर में काम करने वाली महिला द्वारा बिना किसी लोन के घर खरीदने की खुशी साझा की है। 

अनीश भगत नाम के इस इन्फ्लुएंसर ने खुशी से भरा यह वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि रेशमा दी ने बिना किसी लोन के अपना घर खरीदा है। रेशमा दी एक होम टूर भी कराती हैं। साथ ही गृह प्रवेश समारोह के दृश्य भी वीडियो में देखे जा सकते हैं। भगत का कहना है कि रेशमा दी ने कंटेंट क्रिएशन के जरिए घर खरीदने के लिए पैसे कमाए। 

डेढ़ साल पहले उन्होंने और रेशमा दी ने आत्मनिर्भरता आदि के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने पैरों पर खड़े होने और आत्मनिर्भर बनने की अपनी इच्छा के बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने उन्हें अपने कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा शामिल किया। तब कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। लेकिन, उसमें से एक हिस्सा इस घर के लिए अलग रखा गया था। भगत कहते हैं कि आखिरकार उनका सपना सच हो गया। 

भगत का कहना है कि इससे उन्हें बहुत गर्व और खुशी होती है। वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोगों ने कहा कि यह कितनी खूबसूरत बात है। एक व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे दिलों में मुस्कान लाते हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो