उम्र 23 साल-सैलरी 1 लाख, फिर भी युवक ने पूछा भारत में रहना चाहिए या फिर...

Published : Aug 16, 2024, 08:06 PM IST
उम्र 23 साल-सैलरी 1 लाख, फिर भी युवक ने पूछा भारत में रहना चाहिए या फिर...

सार

1 लाख रु. मंथली कमाने वाले 23 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर ने रेडिट पर अपने असमंजस को शेयर किया है। उसे इस बात की चिंता है कि क्या उसे विदेश जाना चाहिए या भारत में रहना चाहिए।

भारत में आजकल बहुत से युवा पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं। कई लोग विदेश जाकर अधिक कमाई करने और वहीं बसने की इच्छा रखते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि अगर देश में अच्छी सैलरी मिल रही है तो विदेश जाने की क्या ज़रूरत है। लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इस दुविधा में फंसे रहते हैं कि उन्हें विदेश जाना चाहिए या भारत में ही रहना चाहिए। इस युवक की दुविधा भी कुछ ऐसी ही है। 

रेडिट पर 23 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर ने अपने टेंशन को शेयर किया है। अच्छी कमाई करने के बावजूद, युवक इस बात को लेकर असमंजस में है कि क्या उसे विदेश जाना चाहिए। युवक का कहना है कि वह हर महीने एक लाख रुपये कमाता है। उसकी दुविधा यह है कि क्या उसे इस सैलरी पर भारत में ही रहना चाहिए या विदेश जाना चाहिए। युवक ने बताया कि उसे विदेश जाने का ख्याल इसलिए आता है क्योंकि उसके कई दोस्त विदेश में रहते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर उसे कभी-कभी जलन होती है।

युवक ने बताया कि सच कहूं तो जब वह अपने दोस्तों को विदेश जाकर आगे बढ़ते हुए देखता है तो उसे जलन होती है। उसे लगता है कि क्या वह उनसे कमतर है? उसे यह भी चिंता सताती है कि क्या भारत में रहना विदेश जाने से कमतर है? युवक ने कहा कि फिलहाल उसकी सैलरी अच्छी है और आगे भी बढ़ने की संभावना है। लेकिन उसे इस बात की चिंता है कि क्या उसे भारत में अपने दोस्तों जैसी सुविधाएं और जीवनशैली मिल पाएगी? युवक ने यह भी कहा कि वह भारत छोड़कर नहीं जाना चाहता, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वह यह पोस्ट लिख रहा है। 

युवक की इस दुविधा पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने युवक को सलाह दी है कि उसे अपने दोस्तों के इंस्टाग्राम पोस्ट और रील देखकर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। 23 साल की उम्र में उसकी सैलरी काफ़ी अच्छी है और उसे अपनी खुशी पर ध्यान देना चाहिए। लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली हर चीज़ सच नहीं होती है। 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो