गुफा में नागिन बनी लड़की ! 3 महीने से थी लापता, Viral हुआ Video

Published : Jul 31, 2024, 05:38 PM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 06:15 PM IST
missing girl acting like snake

सार

झारखंड में एक लापता लड़की 3 महीने बाद एक गुफा में सांप जैसा व्यवहार करते हुए पाई गई। स्थानीय लोगों ने उसे जीभ लहराते हुए देखा, जिससे यह घटना रहस्य और आश्चर्य का विषय बन गई।

ट्रेंडिंग डेस्क, jharkhand missing girl found in cave acting like snake । झारखंड की एक लड़की तीन महीने पहले अचानक लापता हो गई थी, अब वो एक गुफा में मिली है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वह खुद को नागिन बता रही है। उसके हाव भाव भी सांप की ही तरह दिखाई दिए। किसी ने इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  सथानीय लोगों ने बताया कि उन्हें गुफा से अजीब सी आवाजें आ रहीं थीं, इसके बाद यहां तलाश करने पर लापता लड़की संदेहास्पद हालातों में मिली है। 

नागिन की तरह लहरा रही थी लड़की

गढ़वा जिले के करिवाडीह गांव स्थित रानीडीह गुफा में ये लड़की  बहुत ही अजीब हालात में मिली है। वायरल वीडियो में सांप की तरह अपनी जीभ लहराती नजर आ रही हैं। कथित तौर पर इस लड़की को बीते कुछ दिन से ज़ोरशोर से तलाशा जा रहा था । वहीं स्थानीय लोग खोजते- तलाशते हुए जब एक गुफा के नज़दीक पहुंचे तो उन्हें किसी आहट का अहसास हुआ । वहीं जब यहां दस्तक दी गई तो लापता लड़की फुफकारती हुई बाहर आई ।

 

 

कीर्तन शुरु होते ही मिल गई लड़की की लोकेशन ? 

गांव वालों की दी गई जानकारी के मुताबिक लापता लड़की को तलाशने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोगों गुफा पहुंचे थे। इसके पहले भी इसकी  फैमिली इस जगह पर तलाशने आए थे। हालांकि उस दौरान उसका कोई नामो निशान नहीं मिला था। इस लड़की के लिए रविवार रात से "कीर्तन" शुरू किया था। इसके बाद वही आश्चर्य़जनक रूप से वह गुफा से नागिन बनकर लौटी है।


सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया अंधविश्वास 

इस बीच, सोशल मीडिया पर इस घटना पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, “वाह, यह तो वाइल्ड है! मैं भरोसा नहीं कर सकता कि कोई एक्चुअल में कोई सांप बनकर गुफा में रहता था। मुझे पूरी उम्मीद है कि उसे वह सब कुछ मिलेगा, जिसके लिए उसने इतनी मेहनत की है। वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे फुल प्लान्ड एक्टिविटी बताया है।

ये भी पढ़ें-

मेट्रो में नहीं मिली सीट तो बौखला गई लड़की, मचाया जमकर कोहराम

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो