असल जीवन में कैसे हैं जॉन विक? ट्रेन में सफर के दौरान एक्टर ने जीता महिला का दिल-वीडियो वायरल

Published : Aug 02, 2025, 03:01 PM IST
Keanu Reeves

सार

Keanu Reeves Gesture: हॉलीवुड एक्टर Keanu Reeves का सोशल मीडिया पर ट्रेन में महिला को अपनी सीट ऑफर करने वाला वीडियो वायरल हो गया। 44 सेकंड के वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यू मिले, लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Keanu Reeves Train Video: जॉन विक, नाम सुनते ही हॉलीवुड की फिल्में देखने वाले लोगों के जेहन में एक ऐसे किरदार की तस्वीर आती है जो पल भर में कई दुश्मन को मार डालता है। इस रोल को प्रसिद्ध एक्टर कियानू रीव्स ने निभाया है। असल जीवन में कियानू कैसे हैं इसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखती है।

ट्रेन में सवार कियानू रीव्स ने महिला को दी अपनी सीट

44 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कियानू रीव्स ट्रेन में सवार हैं। वे किसी आम आदमी की तरह यात्रा कर रहे हैं। ब्लू जिंस और ब्लैक ब्लेजर पहने कियानू अपने सीट पर आराम से बैठे हैं। इसी दौरान एक महिला उनके पास आकर खड़ी होती है। महिला कंधे पर बैग लटकाए हुए थी। कियानू की नजर उसपर गई। उन्होंने महिला से बात की और अपना सीट ऑफर किया। महिला की सहमती होने पर वह सीट से उठे और महिला को बैठने दिया। इसके बाद कियानू पोल पकड़कर खड़े हो गए। उन्होंने एक बैग लिया हुआ था उसे अपने कंधे से लटका लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कियानू रीव्स का वीडियो

कियानू रीव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसे 816.7K व्यूज मिले हैं। लोग बता रहे हैं कि ऐसे होते हैं असली सुपरस्टार। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब कियानू का ऐसा वीडियो सामने आया है। वह आम लोगों की तरह रहना पसंद करते हैं। आम लोगों के साथ उनके कई वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं।

कौन हैं कियानू रीव्स?

कियानू रीव्स का पूरा नाम कियानू चार्ल्स रीव्स है। उनका जन्म 2 सितंबर 1964 को लेबनान के बेरूत में हुआ था। वह एक शो गर्ल और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पैट्रिक रीव्स और भूविज्ञानी सैमुअल नाउलिन रीव्स के बेटे हैं। कियानू रीव्स ने मैट्रिक्स और जॉन विक सीरीज से पूरी दुनिया में लोकप्रियता पाई है। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल