
वायरल न्यूज, jija saali kiss video goes viral । सोशल मीडिया पर जीजा और साली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। स्टेज पर जीजा के साथ बैठी ये लड़की अचानक से जो हरकत करती है, वो किसी को भी सरप्राइज कर सकती है। भारत में जीजा-साली का रिश्ते में प्यार भरा अहसास होता है। दोनों के बीच छेड़छाड़ भी चलती रहती है। कहावत है, साली आधी घरवाली....दरअसल कई लोग तो इसे फ्लर्ट का ऑफीशियल लाइसेंस मानते हैं। बहरहाल गांवों में जीजा-साली के बीच खूब हंसी मजाक चलता रहता है।
साली ने बीच स्टेज किया कुछ ऐसा, शॉक्ड रह गए लोग
इंटरनेट पर वायरल एक क्लिप में देखा जा सकता है कि शादी में वरमाला के बाद फोटोसेशन चल रहा है। दूल्हे की महाराजा कुर्सी के एक हत्थे पर दुल्हन की बहन ( साली ) बैठी हुई है। बीच में छोटी बच्ची बैठी हुई है। वही दूसरी कुर्सी पर दुल्हन बैठी हुई है। सब लोग दूल्हा - दु्ल्हन के साथ यादगार फोटो खिंचवा रहे होते हैं, इस दौरान अचानक से कुर्सी पर बैठी साली को क्या सूझती है कि वो दूल्हे मियां पर झपटकर किस करने के लिए चेहरा पकड़ लेती है। दूल्हे को इसका कोई अंदाजा नहीं होता, वो खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन ये साली तो जैसा आज तय करके आई थी कि आज जीजा को बिना किस किए नहीं मानेगी। दोनों के बीच काफी देर तक झूमा-झपटी होती है। इस बीच दुल्हन एकदम शॉक्ड रह जाती है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वयरल हो रहा है। यूजर्स ने इसपर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने पुरुषों का फेवर करते हुए लिखा- यदि यही काम जीजा करता तो उस पर molestation case हो गया होता। एक दूसरे शख्स ने कहा- भगवान सभी मर्दों को ऐसी सालियां दें।
ये भी पढ़ें-
मासूम लड़की ने मारी लड़के को आंख, वायरल वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर धूम
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News