एक युवक का जमीन पर खड़े-खड़े ट्रक में टमाटर अपलोड करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स को इस शख्स की ट्रिक काफी पसंद आ रही है। कुछ लोगों ने इसकी तुलना फिल्म अभिनेता रजनीकांत से की है।
ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर यूं तो हजारों-लाखों वीडियो कंटेंट मौजूद हैं, जो आपको हंसा सकते हैं, रूला सकते हैं, भावुक कर सकते हैं, प्रेरित कर सकते हैं या ज्ञान बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इन्हीं में कई बार हमारे सामने ऐसी चीज आ जाती है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। थोड़ा दिमाग लगाने के बाद सारा माजरा समझ में आ जाता है। तब पूरी ट्रिक समझ में आ जाती है, असल बात क्या है।
फिलहाल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप एक बार को हैरत में जरूर पड़ जाएंगे कि ऐसा कैसे संभव है। मगर जब पूरी ट्रिक जान जाएंगे, तो इस जुगाड़ को समझ जाएंगे, जो भारत में अक्सर लोग इस्तेमाल करते हैं। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जो कुछ समय में एक करोड़ से अधिक बार देख लिया गया। सिर्फ 14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो क्लिप को करीब दस हजार यूजर्स ने पसंद किया है और लगभग सात सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से यूजर्स ने इस पर शानदार कमेंट किए हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक खेत में लोग प्लास्टिक के बॉक्स में टमाटर भर रहे हैं। वहीं, एक शख्स टमाटर को जमीन पर खड़े-खड़े ट्रक में अपलोड कर दे रहा है। उसकी ट्रिक ऐसी है कि बॉक्स खाली होकर जमीन पर गिर रहा है, जबकि उसमें पूरा टमाटर ट्रक के अंदर जा रहा है। इस ट्रिक ने लाखों यूजर्स का दिल लिया है। यह शख्स ट्रक के बगल में खड़े होकर लगातार बॉक्स को फेंकता नजर आ रहा है, जबकि नीचे खड़े लोग खाली बॉक्स को वापस लेकर भर रहे हैं और उसके पास रख रहे हैं। हर बार हीं प्रक्रिया दोहराई जा रही है।
यह तो सनसनी की तरह काम कर रहा
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, पॉवर ऑफ अर्नाल्ड, ब्रेन ऑफ आइंस्टीन यानी अर्नाल्ड की ताकत और आइंस्टीन का दिमाग। वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना बॉलीवुड-टॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत से की गई है। क्लिप को देखने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ये तो सनसनी की तरह काम कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा, वाकई समाज में बहुत से टैलेंटेड लोग मौजूद हैं।
अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश