पाकिस्तानी ब्लॉगर की फरमाइश पर आरिफ खान ने सोनू निगम का सुनाया शानदार गाना, यूजर्स बोले- जोकर ने दिल जीत लिया

सोनू निगम (Bollywood Singer Sonu Nigam) का एक गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब (Social Media Platform you Tube) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। हालांकि, इस बार इस गाने को साेनू नहीं बल्कि पाकिस्तानी कलाकार आरिफ खान (Pakistani Artist Arif Khan) ने कराची (Karachi) की सड़क पर गाया है। जोकर का काॅस्ट्यूम पहने आरिफ ने ऐसा गाना सुनाया कि लोग उनकी तारीफ कर रहे।

नई दिल्ली। पंछी, नदिया, पवन के झोंके कोई सरहद इन्हें नहीं रोके, क्योंकि सरहद इंसानों के लिए हैं। इसमें आप संगीत भी जोड़ लीजिए, क्योंकि संगीत एक दूसरे को जोड़ता है। यह पहले भी कई बार साबित किया जा चुका है और एक बार फिर इसे पाकिस्तानी कलाकार आरिफ खान ने किया है। 

आरिफ पाकिस्तान के कराची शहर में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम का मशहूर गाना खास अंदाज में गाया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस खाने गाने और आरिफ के अंदाज दोनों की तारीफ कर रहे हैं। आरिफ ने मशहूर बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम का फिल्म अग्निपथ में गाया हुआ गाना अभी मुझमें कहीं... गाना गया और पांच मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर पोस्ट किया। इनके आवाज की खूब तारीफ की जा रही है। 

Latest Videos

पाकिस्तानी ब्लॉगर की फरमाईश पर आरिफ 
अहमद खान पाकिस्तानी ब्लॉगर है। आरिफ ने उनके द्वारा शेयर किए गए यूट्यूब वीडियो में जोकर के कास्ट्यूम में सोनू निगम का गाना गाया। वैसे अहमद की फरमाइश पर आरिफ ने कई और गाने गए, मगर सोनू  निगम के गाने जमकर तारीफें लूटीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

कई और गाने गाए, मगर सोनू का गाना सुन लोगों को मजा आ गया 
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लॉगर अहमद खान जोकर के वेश में दिख रहे आरिफ से कुछ गाने के लिए कहते हैं। आरिफ ने कुछ गाने सुनाए। वैसे तो उनके गाए सभी गानों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मगर सोनू निगम का अग्निपथ फिल्म में गाया एक गाना अभी मुझमें कहीं...को सुनने के बाद यूजर बोले जोकर ने दिल जीत लिया। 5 मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो को करीब 69 हजार लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े पांच हजार लाइक मिले हैं। 

आरिफ के इस वीडियो को इंडियन कॉमेडियन और फिल्म राइटर वरुण ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। खास अंदाज में गाया हुआ आरिफ का गाना सुनकर हर कोई हैरान है। वीडियो में देख सकते हैं कि कराची की सड़क पर जोकर बने घूम रहे आरिफ लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025