15 साल की छात्रा को स्कूल टीचर ने बाइक पर बिठाकर की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Published : Nov 22, 2022, 05:21 PM IST
15 साल की छात्रा को स्कूल टीचर ने बाइक पर बिठाकर की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

सार

16 नवंबर की रात हुई इस घटना को लेकर पीड़िता के बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. केरल के एक स्कूल से टीचर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां स्कूल में कुछ दिन के लिए पढ़ाने आए एक गेस्ट फैकल्टी ने 15 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। यह घटना तब हुई जब स्कूल के एक कल्चरल इवेंट के बाद टीचर ने छात्रा को घर छोड़ने के लिए लिफ्ट की पेशकश की। स्कूल शिक्षक होने की वजह से छात्रा आरोपी की बाइक पर बैठ गई।

छात्रा ने दोस्तों की बताई टीचर की हरकत

इस मामले में पुलिस ने नागिरकोइल में 43 वर्षीय किरण करुणाकरण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने छात्रा को बाइक पर बिठाकर रास्ते में छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद ये सारी बातें छात्रा ने अपने स्कूल के दोस्तों को बताईं और फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और कुछ टीचर्स को भी गिरफ्तार किया है, इनपर आरोप है कि इन्होंने पीड़ित छात्रा की मां को केस वापस लेने के लिए कहा था।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

16 नवंबर की रात हुई इस घटना को लेकर पीड़िता के बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के ऊपर पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की भागने में मदद करने वाले दो और लोगों के खिलाफ भी मामला बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डालते ही गिरफ्तार हुई ईरानी अभिनेत्री, लगा ये आरोप

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video