'पाकिस्तान ने कराई अमेरिका की बेइज्जती', खान सर की इन बातों से आएगी हंसी

Published : May 09, 2025, 06:25 PM IST
Khan Sir

सार

खान सर ने बताया कैसे पाकिस्तान ने अमेरिका को बार-बार बेइज्जत कराया, पुराने हथियारों से नए हथियारों को मात देकर। अमेरिका के टैंक से लेकर F-16 तक, खान सर ने रोचक उदाहरणों से समझाया।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीत पाकिस्तान को लेकर खास सर द्वारा कहीं गईं बातें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक पॉडकास्ट में खान सर ने बताया था कि पाकिस्तान ने किस तरह अमेरिका की बेइज्जती कराई। उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 

खान सर ने कहा, "पाकिस्तान ने अमेरिका की खूब बेइज्जती कराई। अमेरिका ने अपना पैटर्न टैंक पाकिस्तान भेजा। कहा कि इसे कोई नहीं उड़ा (नष्ट करना) सकता। RCL गन से वीर अब्दुल हमीद ने उड़ा दिया। अमेरिका के टैंक का ऑर्डर खत्म हो गया। अमेरिका ने कहा (पाकिस्तान से) तुमको हम नहीं देंगे। टैंक से ज्यादा चलाने वाला मायने रखना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "अमेरिका ने एक पनडुब्बी दी, पीएनएस गाजी नाम था उसका। कहा कि इसको कोई नहीं डुबा सकता। उसको हमारा एक जहाज डुबाया, जो जहाज खराब हो गया था। लंगर डाले हुए था। मरम्मत चल रहा था। आईएनएस राजपूत, मारकर गिरा दिया गाजी को। अमेरिका ने कहा कि तुमको हम हथियार नहीं देंगे। तुम पूरा बेइज्जत कराकर रखा है।"

 

 

खान सर ने कहा, "1970 का जहाज था MiG 21, 1970 की मोटर साइकिल चलाने में डर लगेगा। पता नहीं, पुरानी मोटर साइकिल चलेगी भी या नहीं चलेगी। बड़ा अजीब लगेगा। हमलोगों के मिग 21 जहाज से पाकिस्तान के F-16 को मारकर गिरा दिया। दुश्मन के इलाके से U टर्न लेकर भागना था। पुराना जहाज था। टर्न लिए बस क्रैश हो गया। अमेरिका को कहते हैं अच्छे लोगों को हथियार बेचो तुम्हारी भी इज्जत बची रहेगी। अब पाकिस्तान कह रहा है कि F-16 नहीं गिरा है। उसके टूटे हुए विंग का एक हिस्सा भारत में गिर गया। हमारी वायु सेना ने कहा, ये देखो, ये टेम्पो का दरवाजा है रे...?

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video