Radhe Radhe : 'राधे-राधे बरसाने वाली राधे' गाने से किली पॉल और नीमा पॉल ने जीता फैंस का दिल

Published : Jun 19, 2023, 11:01 AM IST
killi paul neema paul

सार

किली और नीमा ने इस बार ‘श्री राधे-राधे-राधे बरसाने वाली राधे’ गाने पर लिपसिंग करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसे उनके भारतीय फैंस ने काफी पसंद किया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. तंजानिया के कंटेन्ट क्रिएटर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल ने एक बार फिर अपने कंटेन्ट से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है । किली और नीमा ने इस बार ‘श्री राधे-राधे-राधे बरसाने वाली राधे’ गाने पर लिपसिंग करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसे उनके भारतीय फैंस ने काफी पसंद किया है। किली और नीमा के इस वीडियाे को 15 घंटे के अंदर 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ