ऑफिस से निकलते ही जब एक शख्स का बिल्ली से हुआ सामना, क्यूटनेस का Video Viral

Published : Aug 11, 2024, 11:30 AM IST
ऑफिस से निकलते ही जब एक शख्स का बिल्ली से हुआ सामना, क्यूटनेस का Video Viral

सार

वीडियो में एक शख्स के पैर से चिपका हुआ एक प्यारा सा बिल्ली का बच्चा दिखाई दे रहा है। बच्चा अपनी मासूम आँखों से शख्स को देख रहा है।

बिल्लियों को पसंद न करने वाले कम ही होंगे, खासकर जब बात बिल्ली के बच्चों की हो। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं। यह भी ऐसा ही एक वीडियो है, जिसे देखकर 'क्यूटनेस ओवरलोडेड' कहना गलत नहीं होगा। इस वीडियो को मैट रैमसे नाम के एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। 

वीडियो में एक युवक का सामना अचानक एक बिल्ली के बच्चे से होता है। यह मुलाकात मैट के ऑफिस के बाहर हुई। इसमें बिल्ली का बच्चा उसके दोनों पैरों से चिपक जाता है। वीडियो में बिल्ली का बच्चा अपनी मासूम आंखों से शख्स को देख रहा है। 

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि उस शख्स ने उस बच्चे को सड़क पर नहीं छोड़ा बल्कि उसे गोद ले लिया। बाद में, उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं जो इस घटना के बाद के हैं। 

इनमें बिल्ली को उनके ऊपर सोते हुए, बिल्ली के बच्चे को अपने कुत्ते से मिलवाते हुए देखा जा सकता है। हर तस्वीर और वीडियो देखकर यही लगता है कि बिल्ली का बच्चा उस शख्स और उसके घर में बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा है। साथ ही, युवक ने यह भी अनुरोध किया है कि उसे बिल्ली की देखभाल करने का कोई अनुभव नहीं है और ऐसे में जो लोग जानते हैं वे उसे सुझाव दें। 

बहरहाल, शख्स ने बिल्ली को पशु चिकित्सक के पास ले जाने में भी कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बिल्ली को पशु चिकित्सक के पास ले जाने और उसके लिए ज़रूरी सामान खरीदने के बारे में भी बताया है।
 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका