पत्नी की मौत के बाद भी उसे इस तरह जीवित रखा हुआ है ये शख्स, खर्च किए इतने रुपए

65 वर्षीय तपस शांडिल्य की पत्नी की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हो गई थी। इसके बाद से तपस बिलकुल अकेले पड़ गए थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. लोग अपने प्यार के लिए क्या कुछ नहीं करते और जब जीवनसाथी हमेशा के लिए दूर चला जाए तो उसकी कमी पूरा करना नामुमकिन हो जाता है। पर कोलकाता के तपस शांडिल्य ने पत्नी की मौत के बाद भी उन्हें कुछ इस तरह अपने बीच जीवित रखा है, जो पूरे देश में चर्चा का विषय है। उनकी पत्नी आज भी घर में अपनी पसंदीदा जगह पर झूले पर बैठी नजर आती हैं। इतना ही नहीं उनकी पत्नी अपनी पसंदीदा सिल्क साड़ी और सोने के आभूषणाें के साथ ऐसी लगती हैं कि बस अब बोल ही पड़ेंगी। आइए जानें ये सब कैसे हुआ...

कोरोना में हो गई थी पत्नी की मौत

Latest Videos

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय तपस शांडिल्य की पत्नी की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हो गई थी। इसके बाद से तपस बिलकुल अकेले पड़ गए थे। वे इस गम से उबरने की काफी कोशिश करते रहे, इसी बीच उन्होंने पत्नी का सिलिकॉन स्टैच्यू बनवाने का फैसला लिया। उन्होंने इसके लिए सिलिकॉन स्टैच्यू बनाने वाले जानेमाने आर्टिस्ट को ऑर्डर दिया, इसके बाद उनकी पत्नी इंद्राणी शांडिल्य के हूबहु व जीवंत दिखने वाले स्टैच्यू को 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद पूरा कर लिया गया।

एक बार पत्नी ने कही थी ये बात

तपस ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें पत्नी का स्टेच्यु बनवाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि लगभग 10 साल पहले वे अपनी पत्नी के साथ मायापुर के इस्कॉन मंदिर गए थे। वहां उन्होंने भक्तिवेदांत स्वामी की जीवंत प्रतिमा देखी थी। वे दोनों उस प्रतिमा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे। इसके बाद तपस की पत्नी इंद्राणी ने उनसे मजाक में कहा था कि अगर मेरी मौत कभी तुमसे पहले हो जाए, तो मेरी भी ऐसी स्टैच्यू बनवा देना। 4 मई 2021 को इंद्राणी की मौत हो गई, जिसके बाद उनके पति ने इसे उनकी इच्छा मानते हुए पूरा कर दिया।

स्टैच्यू को ऐसे दिया गया अंतिम स्वरूप

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टैच्यू को जानेमाने आर्टिस्ट सुबिमल दास ने बनाया है। सुबिमल ने बताया कि उन्होंने लोगों के कई सिलिकॉन स्टैच्यू बनाए हैं पर इंद्राणी शांडिल्य का स्टैच्यू बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बताया कि जीवंत दिखने के लिए उनके फेशियल एक्सप्रेशन पर काफी काम करना पड़ा। इसके लिए तपस ने अपनी पत्नी की दर्जनों फोटो उपलब्ध कराई, जिन्हें देख-देखकर उनके चेहरे के भाव को तय किया गया और फिर स्टैच्यू को अंतिम स्वरूप दिया गया। ये स्टैच्यु लगभग 30 किलो का है और कोलकाता के वीआईपी रोड स्थित तपस शांडिल्स के घर में आकर्षण का केंद्र भी है। बता दें कि इस स्टैच्यू को बनवाने में तपस शांडिल्स ने कुल ढाई लाख रु खर्च किए।

यह भी पढ़ें : पास आने वाली हर चीज को निगल रहा ये रहस्यमयी गड्ढा, 1.7 करोड़ बार देखा गया ये वीडियो

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina