साल 2025 का सबसे प्यारा वीडियो? यूजर्स ने क्यों दिया स्पेशल टैग

Published : Dec 03, 2025, 11:18 PM ISTUpdated : Dec 03, 2025, 11:53 PM IST
korean heart at railway station

सार

भारत में घरवालों को छोड़ने के लिएअक्सर लोग प्लेटफॉर्म आते  हैं।  इस दौरान वे अपनी तरफ से कुछ पैसे भी दे जाते हैं। यहां एक पिता अपनी बेटी के प्यारभरे इशारे को पैसे की जरुरत समझ बैठे। फिर जो हुआ…वो यहां आपको जरुर देखना चाहिए।

Father rushes to help his daughter: ट्रेन प्लेटफार्म पर पिता-पुत्री का एक बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसे साल 2025 का "सबसे प्योर" और सबसे प्यारा वीडियो भी कहा जा रहा है। यूं तो इंटरनेट पर हर दिन ढेर सारे वीडियो वायरल होते हैं। लोग तो कई - कई बार एक ही रील्स को कई बार देखते हैं, लेकिन  कमेंट करने से बचते हैं। यहां जो वीडियो हम शेयर कर रहे हैं, उसपर तो यूजर्स ने भर- भरकर कमेंट किए हैं। 

पिता ने बेटी की जरुरत के लिए कर दिया जेब खाली

इंस्टाग्राम यूज़र आयु शिकेसरवानी द्वारा शेयर की गई इस क्लिप में वह एक ट्रेन के अंदर खड़ी दिखाई दे रही है जो स्टेशन से रवाना होने वाली है, जबकि उसके पिता प्लेटफ़ॉर्म पर बाहर इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे ही ट्रेन चलने लगती है, आयु स्नेह जताने के लिए दो अंगुलियों से दिल बनाती हैं। इसे कोरियाई दिल का इशारा भी कहा जाता है। लेकिन उसके पिता इसे बड़ी मुश्किल से समझ पाते हैं। यह मानकर कि वह पैसे के लिए इशारा कर रही है, वह छूटती हुई ट्रेन की ओर दौड़ते हैं, अपनी जेब से पैसे निकालते हैं और ट्रेन के रवाना होने से कुछ सेकंड पहले आयु को दे देते हैं।

वीडियो पर लिखा है, "विजन: हम लास्ट जनरेशन हैं जो इतने मासूम और इतने पवित्र माता-पिता के साथ पले-बढ़े हैं। मैंने उन्हें अपना कोरियाई दिल दिखाया, उन्हें लगा कि मैं पैसे मांग रही हूं और उन्होंने सचमुच दे दिए। ऐसी मासूमियत सिर्फ़ हमारे माता-पिता में ही होती है।"

सोशल मीडिया पर मिले ढेर सारे रिएक्शन

इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों को इमोशनल कर दिया, जिससे कई लोगों को माता-पिता के प्यार दिखाने के सरल और बिना किसी स्वार्थ के तरीकों पर विचार करने के लिए इंस्पायर किया गया। क्विक-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ब्लिंकिट भी इस चर्चा में शामिल हुआ और इसे "आज इंटरनेट पर सबसे बेहतरीन रील" बताया।

एक यूजर ने लिखा- "एक पिता देने से कभी नहीं कतराता। चाहे वह आशीर्वाद हो, पैसा हो, साथ हो, सुरक्षा हो या प्यार हो," एक अन्य यूज़र ने लिखा। "इस आदमी की रक्षा करो !!!!!" वही चौथे ने लिखा- "मैं फिर से कमेंट कर रहा हूं क्योंकि यह मुझे टच कर गया। मेरे पास अभी भी वह 500 रुपये का नोट है जो मेरे पिताजी ने मुझे देश छोड़ते समय दिया था। और उन्होंने कहा था कि प्लेन में कुछ खा लेना"

पिता का इमोशनल कर देने वाला वीडियो- 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की
डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट