दुबई में बिक रही 'कुनाफा चॉकलेट पानी पुरी', कॉकटेल कॉम्बीनेशन पर पकड़ लेगे माथा

Published : Jan 31, 2025, 11:59 PM ISTUpdated : Feb 01, 2025, 12:16 AM IST
kunafa chocolate pani puri

सार

दुबई के एक कैफ़े में कुनाफा और पानीपुरी का अजीबोगरीब मिश्रण परोसा जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। देखें वीडियो और जानें इस फ़्यूज़न डिश के बारे में।

वायरल न्यूज, kunafa chocolate pani puri viral video dubai cafe। खाने के शौकीन स्वाद से छेड़छाड़ बरदास्त नहीं करते हैं। हालांकि अब ये ट्रेंड चल पड़ा है कि लोग नए-नए प्रयोगों के जरिए कॉकटेल डिश बनाते हैं। कभी-कभी ये इतनी अजीब बनती हैं कि लोगों को उबकाई आने लगती है। हाल ही में कुनाफा ( मिठाई ) और पानीपुरी की मिक्सचर वाली डिश परोसे जाने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है।

दुबई की भुक्कड़ कैफे का वीडियो हो रहा वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दुबई के एक कैफे में 'कुनाफा चॉकलेट पानी पुरी' परोसते हुए दिखाया गया था। ये इतनी अजीब डिश है कि आप इसके बारे में सोचते ही परेशान हो सकता हैं। दरअसल ये मीठा और खट्टा का कॉम्बीनेशन से बनाई गई है। बता दें कि 'कुनाफा' एक बेहद पॉप्युलर मिठाई है, जो दुबई में खूब पसंद की जाती है। मीठे के शौकीन इसे बड़े चाव से खाते हैं। वहीं पानी पुरी तो अब पूरी दुनिया की पसंद बन चुकी हैं, लेकिन ये तीखा, खट्टा और नमकीन के फ्लेवर में ही पसंद की जाती है। वहीं दुबई के एक भुक्कड़ कैफे में अब कुनाफा और पानीपुरी का मिक्सचर परोसा जा रहा है। इसे देखकर कई लोगों को उबकाई आ रही है।

दिनदहाड़े फोन छीना, लड़की रह गई दंग-Video Viral

 

 

क्यों अपने आखिरी दिनों में फूलों पर सो जाती हैं मधुमक्खियां?

पानीपुरी और कुनाफा का किया कबाडा़

z.blogs इंस्टाग्राम पर एक फूड व्लॉगर ने इस वीडियो को शेयर किया है। क्लिप में व्लॉगर को पानी पुरी के अंदर पिघली हुई चॉकलेट डालते हुए दिखाया गया, वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'ज़हरा ए सैयद' हैंडल से शेयर किया गया था। पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक जरुर किया है। लेकिन इसे बकवास डिश करार दिया है।

नेटीजन्स ने जताई नाराजगी

पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, एक यूजर ने कहा, "ये सब काफी तेजी से फैल रहा है, इससे पहले कि वे मेरे शावर्मा में कुनाफ़ा चॉकलेट डालें, हमें इसे जड़ से ख़त्म करना होगा।"वहीं दूसरे नेटीजन्स ने कहा- “पानी पुरी के लिए जस्टिस और कुनाफा के लिए न्याय। प्लीज मेरी दो पसंदीदा व्यंजन को भी बर्बाद न करें

 

PREV

Recommended Stories

कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...
शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल