
नई दिल्ली। अभी तक आपने सुना होगा कि युवक ही तमंचा या अवैध रिवाल्वर रखते थे। किसी न किसी तरह वे पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं। मगर अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वह जानने के बाद शायद आप चौंक जाएं। यूपी पुलिस ने रूटीन जांच के दौरान एक महिला को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद आपको एक और चौंकाने वाली जानकारी देते हैं, वह यह कि यह महिला एक शिक्षिका है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि महिला शिक्षक भी जब तमंचा लेकर सरेआम घूमें, तो फिर छात्र-छात्राओं का कल्याण हो चुका। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर कई अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है।
फिलहाल, पुलिस ने महिला शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब शिक्षिका जेल में हैं। आपको इस मामले की पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं। यह वाकया उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल चौराहे का है। पुलिस को किसी ने बताया कि एक महिला घूम रही है, जिसके पास तमंचा है। यह सुनते ही पुलिस हैरान रह गई। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में महिला कांस्टेबल भी थी, जिन्होंने महिला की तलाशी ली।
पुलिस चेकिंग कर रही थी और लोगों ने वीडियो बना लिया
महिला ने सलवार और जींस पहन रखी थी। पुलिस को जींस से तमंचा मिला। पुलिस जब यह चेकिंग कर रही थी, तब आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी महिला शिक्षक कहां पदस्थ है।
यह भी पढ़ें: होटल में नेताओं की बुजुर्ग से बेरहम बदतमीजी, कोई गिलास फेंका तो किसी ने सिर पर मुक्के से मारा, देखिए वीडियो
315 बोर का तमंचा लेकर घूम रही थी
मैनपुरी जिले के कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार, आरोपी महिला शिक्षक का नाम करिश्मा यादव है। उनके पिता का नाम पूरन सिंह यादव है। यह महिला शिक्षक यूपी के ही फिरोजाबाद जिले की रहने वाली है। मैनपुरी जिले के रठेरा गांव में उमेश यादव के घर उसका ननिहाल है। 12 अप्रैल, मंगलवार को वह किसी काम से मैनपुरी आई थी, तभी किसी ने उसके जींस में तमंचा देख लिया था और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। करिश्मा पहले तो टाल-मटोल करती रही और पुलिस पर रसूख दिखाने लगी, मगर कांस्टेबल ने अपनी जांच जारी रखी और 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया।
सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली
धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News