Turkey Earthquake की 8 सबसे लेटेस्ट फोटोज, पलभर में मलबा बन गईं गगनचुंबी इमारतें

ट्रेंडिंग डेस्क. तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ज्यादातर शहरों में इमारतें इस कदर गिरी हैं, जैसे उन्हें डायानामाइट से उड़ा दिया गया हो। इन 8 तस्वीरों में देखें भूकंप के बाद का भयानक मंजर…

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 6, 2023 8:43 AM IST / Updated: Feb 06 2023, 02:19 PM IST
18

रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये और उसके आसपास के शहरों में देखने मिल रही है। यहां चंद सेकंडों में बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गईं। कई जिंदगियां अभी भी हजारों टन मलबे के नीचे दबी हुई हैं।

28

तुर्किये और उसके आसपास के इलाकों सुबह से भीषण ठंड के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

38

कई इमारतें तो मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गई हैं, यहां कम लोगों के जीवित बचने की संभावना है।

48

जानाकारी के मुताबिक अकेले तुर्किये में मौत का आंकड़ा 250 पार कर चुका है और तकरीबन 2500 लोग घायल हुए हैं।

58

दावा किया जा रहा है कि मौत व घायलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहेगा।

68

सीरिया में भी 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।

78

भूकंप का एपिसेंटर तुर्किये का गाजियांटेप शहर था। यह सीरिया बॉर्डर से महज 90 किमी दूर है।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos