टाइगर vs मगरमच्छ: पानी में जबरदस्त भिड़ंत का वीडियो वायरल

नदी के बीच मगरमच्छ के जबड़े से बाल-बाल बचे सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है।

ज़मीन का राजा शेर, पानी का मगरमच्छ। दोनों अपने-अपने क्षेत्र के बेताज बादशाह। लेकिन क्या हो अगर ये दोनों आमने-सामने आ जाएं? यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर पानी में मगरमच्छ से भिड़ जाता है। 'लेटेस्ट साइटिंग्स' नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 साल पहले शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें शेर और मगरमच्छ के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत दिखाई गई है, जिसमें शेर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागता नज़र आ रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि शेर पहले नदी के किनारे से पानी में झाँककर देखता है, जैसे कि यह सुनिश्चित कर रहा हो कि पानी में कोई खतरा तो नहीं है। फिर वह पानी में उतरता है, तभी पानी के अंदर से एक मगरमच्छ निकलकर उस पर हमला कर देता है। जैसे ही शेर नदी के दूसरे किनारे पहुँचने वाला होता है, मगरमच्छ पीछे से आकर उसकी गर्दन पर झपट्टा मारता है। एक पल के लिए लगता है कि शेर मगरमच्छ के चंगुल से बच नहीं पाएगा, और दोनों पानी में डूब जाते हैं।

Latest Videos

लेकिन अगले ही पल, शेर पानी से बाहर छलांग लगाकर मगरमच्छ को चकमा दे देता है और अपनी जान बचा लेता है। इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। एक दर्शक ने लिखा, 'पहली बार देखा कि कोई मगरमच्छ के जबड़े से बच निकला।' कई दर्शकों ने शेर और मगरमच्छ के बीच हुई इस भिड़ंत के बाद की काल्पनिक बातचीत भी लिखी, जिसे बाकी दर्शकों ने खूब पसंद किया। कई कमेंट्स पर हज़ारों लाइक्स आए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025