वायरल न्यूज, lion sighting in town viral video । जंगल से लगी बस्तियों और गांवों में अक्सर जंगली जानवर घुअ आते हैं। यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों के लोग शाम को जल्दी काम निपटा लेते हैं। रात 8 बजे तक अधिकतर घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं। वहीं जंगलों से लगे कस्बों और शहरों के लोग आदतन देर रात तक काम में जुटे होते हैं। उन्हें अक्सर किसी काम से आना-जाना भी पड़ता है। लेकिन यदि उनका सामना खुले घूम रहे बब्बर शेर से हो जाए तो जान हलक में आना तय है। जब से लोग घरों के बाहर सीसीटीवी लगाने लगे हैं तब से ऐसे दृश्य कैप्चर हो जाते हैं, जो आपके होश उड़ा सकते हैं।
बाइक सवारों की हलक में अटकी जान
@gharkekalesh पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शहरी बसाहट में शेर घुस आया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दो बाइक सवार अचानकर से मोटर साइकिल खड़ी कर देते हैं। दरअसल उन्हें बाइक की हैडलाइट में जंगल का राजा दिखाई दे जाता है। इस दौरान एक कुत्ते को भी इसकी आहट लग जाती है। ये दोनों युवक मोटर साइकिल को बहुत साइलेंटली खड़ा करके दूसरी तरफ दौड़ लगा देते हैं। अब तक कुत्ता भी भांप जाता है कि जंगल का राजा उसके इलाके में आ गया है, लेकिन शेरों को कभी इसकी परवाह नहीं होती । वे जहां होते हैं वो इलाका उनका अपना हो जाता है। इसके बाद कुत्ता दुम दबाकर यहां से भाग जाता है। वहीं शेर मस्त चाल से चलता हुआ आगे बढ़ता है। वो एक घर के चारों तरफ घूमकर उसकी पड़ताल भी करता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बाइक सवारों पर नेटीजन्स ने किए कॉमेन्ट
नेटीजन्स ने बाइक सवारों के बारे में कॉमेन्ट करते हुए कहा कि ये लोग मोटर साइकिल छोड़कर क्यों भागे, वे बाइक से भी भाग सकते थे। एक शख्स ने कहा कि बाइक का स्टेंड लगाकर ठीक किया, यदि वो गिरती तो शेर भड़क जाता । वहीं कुछ लोगों ने बाइक सवारों की बुद्धि की तारीफ भी कि क्योंकि वे यदि बाइक पलटाते तब तक शेर को आहट हो जाती है, इसके बाद तो बचना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें-
नौकरी का पहला दिन, बॉस से पंगा, और फिर...वजह जान आप भी पड़ जाएंगे सोच में