
छोटे भाई-बहनों के बीच झगड़े और शोरगुल तो हम सभी ने देखे हैं। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपनी माँ से भी भिड़ जाते हैं जब वो उनके भाई या बहन को डाँटती हैं। ऐसे बच्चे भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल होते हैं। गुलज़ार साहब नाम के एक्स हैंडल से ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची के पक्ष में खड़े हो गए।
'बहन ने अपने छोटे भाई के लिए माँ से झगड़ा किया' इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी माँ से अपने छोटे भाई को बचाने के लिए लड़ती हुई दिख रही है। वो अपने भाई की रक्षा करती है और माँ को चेतावनी देती है कि अगर उसने भाई को छुआ तो उसे अंजाम भुगतना होगा। वो पूरे जोश के साथ अपने भाई के लिए लड़ती है। बीच-बीच में वो अपने भाई के माथे पर प्यार से चूम भी लेती है।
वीडियो की शुरुआत दोनों बच्चों के रोने से होती है। इस दौरान बहन अपनी माँ की तरफ उंगली उठाकर रोते हुए गुस्से से कुछ कहती हुई दिखाई देती है। माँ, बेटी से कहती है कि वो अपने छोटे भाई को मिट्टी खाने के लिए डाँटे। लेकिन बहन माँ की बात मानने से इनकार कर देती है और कहती है कि अगर उसने भाई को डाँटा तो वो पापा को बता देगी। इस दौरान वो अपने भाई को माँ के सामने से हटाने की भी कोशिश करती है ताकि उसे मार न पड़े।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कई लोगों को यह वीडियो उनके बचपन की याद दिला गया। कुछ लोगों ने कहा कि काश उनकी भी ऐसी बहन होती। कुछ लोगों ने अपने भाई-बहन को माँ की मार से बचाने के किस्से शेयर किए। कई लोगों ने लिखा कि जिस बच्चे को ऐसी बहन मिली है वो बहुत खुशनसीब है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News