लंदन: 29 साल के व्यक्ति ने शादी के लिए लगाई होर्डिंग, ऐसी बात लिखी कि तस्वीर हुई वायरल

Published : Jan 06, 2022, 12:38 PM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 12:43 PM IST
लंदन: 29 साल के व्यक्ति ने शादी के लिए लगाई होर्डिंग, ऐसी बात लिखी कि तस्वीर हुई वायरल

सार

होर्डिंग में मुहम्मद मलिक एक बैंगनी स्क्रीन पर लेटे हुए दिख रहे हैं। बोर्ड पर लिखा है, मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ।  

लंदन. शादी के लिए विज्ञापन देने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अखबारों की मदद लेते हैं। लेकिन लंदन में 29 साल के व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया कि उसकी कहानी तेजी से वायरल हो रही है। यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में रहने वाले मुहम्मद मलिक नाम के एक व्यक्ति ने शादी के लिए होर्डिंग पर विज्ञापन जारी किया है। मलिक ने होर्डिंग के अलावा एक वेबसाइट तक बनाई। 

होर्डिंग में लेटे हुए दिख रहे हैं
होर्डिंग में मुहम्मद मलिक एक बैंगनी स्क्रीन पर लेटे हुए दिख रहे हैं। वे ऊंगली से एक तरफ इशारा कर रहे हैं, जहां लिखा है, मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ। होर्डिंग में  फाइंडमालिकावाइफ डॉट कॉम नाम की वेबसाइट का लिंक भी था। मलिक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, मेरी आदर्श साथी 20 साल की एक मुस्लिम महिला होगी। मैं किसी भी जाति के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरा एक बड़ा पंजाबी परिवार है इसलिए आपको प्रतिबंधों के साथ रहना होगा। 

मुहम्मद मलिक के विज्ञापन से नेटिजन्स काफी खुश हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कई कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, मैं सिर्फ तुमसे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन और धार्मिक बनने पर विचार कर रही हूं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बधाई हो भाई। मुझे भी ऐसा ही करना पड़ सकता है। मलिक ने बीबीसी को बताया, मैं क्रिएटिव हूं और सबसे बेतरतीब और बेतुकी चीजें करना पसंद करता हूं, और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। होर्डिंग 14 जनवरी तक रहेगी। मलिक की पोस्ट पर एक व्यक्ति ने लिखा कि विज्ञापन के इस तरीके की वजह से जल्द ही आपकी खोज पूरी होगी। अल्लाह आपकी मदद करेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने जो किया है वह शानदार है। मैं भी कुछ ऐसा ही करूंगा।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video