फ्लाइट में चिकन के अंदर छिपाकर ले जाने वाला था ऐसी चीज, चेकिंग में सामने आई सच्चाई

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में चेक-इन लगेज में और भी अजीबोगरीब चीजें मिल चुकी हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के लॉडरडेल हॉलीवुड एयरपोर्ट (Lauderdale-Hollywood Airport) पर सुरक्षा अधिकारी उस वक्त हैरत में पड़ गए जब एक यात्री के बैग से एक कच्चा चिकन निकला। कच्चे चिकन के अंदर जो चीज छिपाकर रखी गई थी, उसकी वजह से यात्री को जेल जाना पड़ा है। एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग ने इस अजीब घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

चिकन के अंदर छिपाकर रखी थी ये चीज

Latest Videos

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक पैसेंजर ने बड़ी चालाकी से बंदूक को कागज लपेटकर चिकन के अंदर छिपाया था, लेकिन ये एक नाकाम कोशिश रही। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने स्कैनिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। इंस्टाग्राम पर Transport Security Adminsitration द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा था, 'एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी हर वक्त आपकी सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखते हैं।'

हथियारों को ले जाने के लिए ये नियम

इस नाकाम कोशिश पर चुटकी लेते हुए सुरक्षा विभाग ने लिखा कि चिकन के अंदर बंदूक रखकर ले जाने का प्लान इस चिकन की तरह कच्चा था। आप सुरक्षा जांच से नहीं बच सकते। वहीं साथ में यह भी बताया गया कि अमेरिका में जरूरत पड़ने पर अपने साथ बंदूक या हथियार ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश हैं, जैसे लाइसेंस के साथ सुरक्षा विभाग से अनुमति प्राप्त करना और उसके बाद अनलोड किए गए हथियार को लॉक किए हुए कंटेनर में बंद करके चेक इन कराना।

जांच में पकड़ी जाती हैं कई खतरनाक चीजें

एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर अबतक पकड़े गए 85 प्रतिशत हथियार लोडेड थे। इसके बावजूद यात्री एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा पर नाराज होते हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में चेक-इन लगेज में और भी अजीबोगरीब चीजें मिल चुकी हैं, जिसमें चेन-सॉ मशीन से लेकर हैंड ग्रेनेड तक शामिल है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में अचानक ऐसी हरकत करने लगी महिला, देखने वाले रह गए हैरान

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र