NRI ससुर को इस शख्स ने लगाया 1 अरब रु का चूना, इन बहानों से मांगता था पैसे

हसन ने भारतीय पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है क्योंकि ठगी करने वाला उनका दामाद फिलहाल गोवा में है।

Piyush Singh Rajput | Published : Nov 25, 2022 12:00 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. दुबई में रहने वाले एनआरआई बिजनेसमैन अब्दुल लाहिर हसन ने सोचा नहीं था कि केरल के जिस शख्स से वो अपनी बेटी की शादी करा रहे हैं, वो उन्हें 107 करोड़ रु का चूना लगा देगा। हसन ने अपनी बेटी की शादी 2017 में केरल के कसारागोड में रहने वाले मुहम्मद हाफिज से की थी। शादी के 5 साल बाद हाफिज ने अपना वो रूप दिखाया की अब उसके ससुर को भारतीय पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।

ऐसे लगाया 107 करोड़ का चूना

हसन ने भारतीय पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है क्योंकि ठगी करने वाला उनका दामाद फिलहाल गोवा में है। केरला की क्राइम ब्रांच ने अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुहम्मद हाफिज की खोज शुरू कर दी है। आरोपी के ससुर ने बताया कि उसके दामाद ने बार-बार झूठ बोलकर उससे भारी-भरकम रकम मंगवाई। उसने इस फ्रॉड की शुरुआत सबसे पहले 4 करोड़ रु मांगकर की थी। तब उसने बहाना बनाया था कि उसके एक फर्म पर ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) का छापा पड़ा है और मामला सेट करने के लिए इतनी रकम देनी होगी।

देता था ऐसे-ऐसे बहाने

हसन ने आगे कहा कि उसके दामाद ने बाद में जमीन खरीदने तो कभी फुटवेयर शोरूम खोलने के नाम पर उसे 92 करोड़ रु तक ले लिए। लेकिन कुछ  दिनों पहले उसकी पोल खुल गई। इस फर्जीवाड़े में वो अकेला नहीं था उसका साथी अक्षय थॉमस भी उसका साथ देता था। हसन ने अपने दामाद व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद 24 नवंबर को ये मामला केरला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में 5.5 करोड़ के इनामी हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, 24 साल की लड़की की हत्या का मामला

अन्य रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!