क्या ChatGPT ने सच में बचाई एक जान? जानिए हैरान कर देने वाला मामला

Published : Jan 20, 2025, 06:04 PM IST
क्या ChatGPT ने सच में बचाई एक जान? जानिए हैरान कर देने वाला मामला

सार

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में एक युवक ने दावा किया कि ChatGPT ने उसकी दुर्लभ किडनी बीमारी का पता लगाकर उसकी जान बचाई। वर्कआउट के बाद आई अस्वस्थता के कारणों का पता लगाने में ChatGPT ने मदद की, जिससे समय पर इलाज संभव हुआ।

एक युवक के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, ChatGPT ने उसकी एक दुर्लभ किडनी की बीमारी का पता लगाकर उसकी जान बचाई। उसने बताया कि वर्कआउट के बाद जब उसे अस्वस्थता महसूस हुई, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT ने उसकी बीमारी का कारण ढूंढ निकाला। डॉक्टरों द्वारा निदान करने से पहले ही चैटबॉट ने उसकी बीमारी का पता लगा लिया था। रेडिट पर पोस्ट किए गए नोट में, उसने दावा किया कि ChatGPT ने उसकी किडनी को गंभीर नुकसान से बचाया।

उसने बताया कि एक हफ्ते पहले वर्कआउट करते समय उसका शरीर अचानक थक गया और सुन्न हो गया। उसे लगा कि वह डिहाइड्रेट हो गया है। अगले दो दिनों तक भी उसे अस्वस्थता महसूस होती रही। इसके बाद उसने अपनी बीमारी के बारे में अधिक जानने के लिए ChatGPT की मदद ली।

उसके लक्षणों को समझकर, ChatGPT ने उसकी बीमारी का पता लगाया और उसे बताया कि उसे रबडोमायोलिसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी है। चैटबॉट ने उसे तुरंत चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी। जिसके बाद उसने अस्पताल में जाकर जांच करवाई, जिससे बीमारी की पुष्टि हुई।

रबडोमायोलिसिस एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें चोट या अत्यधिक व्यायाम के कारण मांसपेशियां टूट जाती हैं। उसने बताया कि उसने अस्पताल में एक हफ्ते तक इलाज करवाया।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लेकिन, याद रखें कि किसी भी स्थिति में इंटरनेट पर निर्भर रहकर स्वयं निदान और उपचार न करें। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कार्य जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपको ऐसे कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अस्पताल जाएं।

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें