शर्मनाक ! लहंगा, ब्रा पहन प्लेटफॉर्म पर युवक का अश्लील डांस, Video Viral

सोशल मीडिया पर लाइक के लिए एक युवक ने महिलाओं का वेश धारण कर रेलवे प्लेटफॉर्म पर अश्लील डांस किया। एक महिला द्वारा विरोध करने पर उसने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

वायरल न्यूज, man dances in womens attire railway platform । सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर पाने का जुनून लोगों पर इस कदर हावी है कि वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं का रूप धरकर डांस करता दिख रहा है। इस युवक ने बेशर्मी की सभी हदें लांघते हुए लहंगा-चोली पहनकर भद्दे तरीके से भोजपुरी गाने पर डांस किया। इस दौरान कोई दूसरा शख्स इसका वीडियो शूट कर रहा है।

 यूट्यूबर ने की महिला के साथ बदतमीजी

Latest Videos

महिलाओं की ड्रेस में युवक को ऐसी हरकत करता देख कई पैसेंजर की निगाह उसपर गई लेकिन ये यूजर बिल्कुल भी नहीं झेंपा। जब एक महिला इसे पलटकर देखने लगी तो उसने इसका हाथ पकड़ लिया। हालांकि महिला ने तत्काल उसे झिड़क दिया। बाद में इस यूजर ने पास खड़े एक युवक को अपनी गोद में उठा लिया । इस रील को बेथुआडाहारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर शूट किया गया है। ये पश्मिम बंगाल की कोई लोकेशन हो सकती हैं। राहुल साहा के अकाउंट पर ऐसे कई भद्दे वीडियो शेयर किए गए हैं।


 

 

नेटीजन्स ने कहा- ये सब क्या हो रहा है

कंटेंट क्रिएटर राहुल साहा के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए वीडियो को 71 लाख व्यूज मिल चुके हैं। नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्न्स ने लिखा- कैसे- कैसे लोग रहते हैं इस धरती पर। दूसरे नेटीज्स ने इस पर लिखा- हे भगवान, इस रील की दुनिया में क्या-क्या देखना पड़ता है। तीसरे यूजर ने कहा- इंटरनेट कितना सस्ता हो गया है अब। कई लोगों ने ऐसे यूजर को सबक सिखाने की जरुरत भी बताई है। 

ये भी पढ़ें- 

Kiss Challenge: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave