
वायरल न्यूज, man dances in womens attire railway platform । सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर पाने का जुनून लोगों पर इस कदर हावी है कि वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं का रूप धरकर डांस करता दिख रहा है। इस युवक ने बेशर्मी की सभी हदें लांघते हुए लहंगा-चोली पहनकर भद्दे तरीके से भोजपुरी गाने पर डांस किया। इस दौरान कोई दूसरा शख्स इसका वीडियो शूट कर रहा है।
यूट्यूबर ने की महिला के साथ बदतमीजी
महिलाओं की ड्रेस में युवक को ऐसी हरकत करता देख कई पैसेंजर की निगाह उसपर गई लेकिन ये यूजर बिल्कुल भी नहीं झेंपा। जब एक महिला इसे पलटकर देखने लगी तो उसने इसका हाथ पकड़ लिया। हालांकि महिला ने तत्काल उसे झिड़क दिया। बाद में इस यूजर ने पास खड़े एक युवक को अपनी गोद में उठा लिया । इस रील को बेथुआडाहारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर शूट किया गया है। ये पश्मिम बंगाल की कोई लोकेशन हो सकती हैं। राहुल साहा के अकाउंट पर ऐसे कई भद्दे वीडियो शेयर किए गए हैं।
नेटीजन्स ने कहा- ये सब क्या हो रहा है
कंटेंट क्रिएटर राहुल साहा के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए वीडियो को 71 लाख व्यूज मिल चुके हैं। नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्न्स ने लिखा- कैसे- कैसे लोग रहते हैं इस धरती पर। दूसरे नेटीज्स ने इस पर लिखा- हे भगवान, इस रील की दुनिया में क्या-क्या देखना पड़ता है। तीसरे यूजर ने कहा- इंटरनेट कितना सस्ता हो गया है अब। कई लोगों ने ऐसे यूजर को सबक सिखाने की जरुरत भी बताई है।
ये भी पढ़ें-
Kiss Challenge: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, देखें वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News