सीने पर बनवाया रतन टाटा का टैटू, युवक ने बताई दिल छू लेने वाली कहानी

एक बिजनेसमैन से बढ़कर, वह मेरे भगवान हैं, युवक ने कहा। उन्होंने वीडियो में बताया कि टाटा के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने यह टैटू बनवाया।

rohan salodkar | Published : Oct 15, 2024 8:46 AM IST

तन टाटा के जाने का गम अभी भी भारत पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वाले पोस्ट से भरा पड़ा है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि उन्हें कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले, फिर भी उनके जाने का दुख है। अब एक टैटू आर्टिस्ट ने रतन टाटा का चेहरा अपनी छाती पर गुदवा लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह रतन टाटा को अपना भगवान मानते हैं। उन्होंने टैटू बनवाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही, उन्होंने टैटू बनवाने के पीछे की प्रेरणादायक कहानी भी बताई है। 

 "भारत ने एक महानायक खो दिया है।" वीडियो के नीचे यह कैप्शन लिखा है। वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि आप रतन टाटा का चेहरा क्यों गुदवा रहे हैं? इसके जवाब में वह एक दिलचस्प कहानी सुनाते हैं। उनके एक दोस्त को कैंसर था। बीमारी के साथ-साथ भारी मेडिकल बिल ने उनके दोस्त को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। बिल भरने के लिए पैसे नहीं थे, तब टाटा ट्रस्ट ने मदद की। उन्होंने मेरे दोस्त का इलाज अपने हाथ में लिया और मुफ्त इलाज मुहैया कराया। 

Latest Videos

 

उन्होंने बताया कि टाटा ट्रस्ट ने ऐसे अनगिनत लोगों की जान बचाई है और आज भी बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यक्तिगत अनुभव ने उन्हें रतन टाटा के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया। एक बिजनेसमैन से बढ़कर, वह मेरे भगवान हैं, उन्होंने कहा। उन्होंने वीडियो में बताया कि टाटा के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने यह टैटू बनवाया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  "भारत ने अपना एक रत्न खो दिया है",  “वह एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे,” "टाटा एक महानायक हैं।" जैसी टिप्पणियां आ रही हैं। इस वीडियो के नीचे कई भावुक इमोजी भी देखे जा सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Karwa Chauth 2024 पर ना करें ये 5 गलतियां, थाली सजाने में 6 चीजों का रखें ध्यान
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल