पाकिस्तानी ठगों को उल्टा चकमा! एक शख्स का मज़ेदार वीडियो वायरल

Published : Jan 15, 2025, 06:47 PM IST
पाकिस्तानी ठगों को उल्टा चकमा! एक शख्स का मज़ेदार वीडियो वायरल

सार

पाकिस्तान से आए स्कैम कॉल में शिव अरोड़ा ने ठगों को उल्टा फँसाया! मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें कैसे शिव ने ठगों की बोलती बंद की।

ठगों को उल्टा पकड़कर उनकी खिल्ली उड़ाते हुए कई वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो शिव अरोड़ा नाम के एक युवक ने शेयर किया है। शिव के अनुसार, कॉल पाकिस्तान से आई थी। 

हुआ यूँ कि शिव के पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आती है। कॉल करने वाले की प्रोफाइल फोटो में एक पुलिस की वर्दी वाला व्यक्ति दिखाई देता है। फोन उठाने पर, कॉलर ने बताया कि शिव का कोई प्रियजन गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे रिहा कराने के लिए पैसे चाहिए। साथ ही, कॉलर ने कहा कि अगर शिव अपने बेटे का नाम बताए, तो उसे उससे बात करने की इजाजत दे दी जाएगी। शिव समझ गया कि यह एक स्कैम है, इसलिए उसने अपना ही नाम, शिव, बता दिया और कहा कि उसका बेटा मुरादाबाद में है। 

फिर, स्कैमर बच्चे की माँ से बात करने की माँग करते हैं। इस पर, शिव पास खड़ी एक महिला से कहता है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शिव एक महिला को फोन के पास लाता है। स्कैमर किसी और से शिव के रूप में बात करवाते हैं। वह व्यक्ति “मम्मा, मम्मा” चिल्लाता है। यह सुनकर शिव अपनी हंसी नहीं रोक पाता। शिव की हंसी सुनकर स्कैमर समझ जाते हैं कि वे खुद ठगे जा रहे हैं। वे फोन काटकर भाग जाते हैं। 

बहरहाल, शिव ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो को ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह